चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 : ऑकलैंड समरसेट से हार कर बाहर


समरसेट ने चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ‘बी’ क्वालिफाइंग मैच में यहां ऑकलैंड को 4 विकेट से हरा टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद जेम्स हिल्ड्रेथ और स्टीव स्नेल की जुझारू पारियों की मदद से समरसेट ने चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ‘बी’ क्वालिफाइंग मैच में यहां ऑकलैंड को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इंग्लैंड की समरसेट ने आकलैंड के 126 रन के लक्ष्य को पारी की अंतिम गेंद पर छह विकेट गंवाकर हासिल किया.

सोमवार को कोलकाता नाइट राडर्स के हाथों दो रन से शिकस्त झेलने वाले न्यूजीलैंड के ऑकलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विन्सेंट की नाबाद 47 रन की पारी की मदद से सात विकेट पर 125 रन बनाए थे.

ऑकलैंड इस तरह टूर्नामेंट से बाहर हो गया जबकि समरसेट को मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के लिए कल नाइट राडर्स का सामना करना है. समरसेट की ओर से जेम्स हिल्ड्रेथ और स्टीव स्नेल ने 34-34 रन की पारी खेलने के अलावा छठे विकेट के लिए 61 रन की बहुमूल्य साझेदारी भी की.

हिल्ड्रेथ ने 34 गेंद की अपनी पारी में दो चौके जड़े जबकि स्नेल ने अपनी नाबाद पारी के दौरान चार चौके मारे. लक्ष्य का पीछा करने उतरे समरेट को पीटर ट्रेगो (19) और क्रि स जोन्स (16) ने तेज शुरुआत दिलाई. ट्रेगो ने मिल्स पर चौका जड़ा जबकि जोन्स ने मार्टिन की गेंद को दो बार सीमा रेखा तक पहुंचाया.

ऑकलैंड :
मार्टिन गुप्टिल का. हिल्ड्रेथ बो. ट्रेगो 09
जिमी एडम्स पगबाधा बो. ट्रेगो 00
रोबर्ट क्वीनी पगबाधा बो. थॉमस 04
लू विन्सेंट नाबाद 47
गैरेथ होपकिन्स रन आउट 22
कोलिन मुनरो बो. वालेर 06
काइल मिल्स बो. वान डेर मर्व 10
रोनी हीरा का. हिल्ड्रेथ बो. थॉमस 02
आंद्रे एडम्स नाबाद 13
अतिरिक्त : 12
कुल (20 ओवर, सात विकेट) 125
विकेटपतन : 1/8, 2/19, 3/14, 4/63, 5/70, 6/97, 7/104 गेंदबाजी : थॉमस 4-0-21-2, ट्रेगो 4-0-26-2, वान डेर मर्व 4-0-25-1, कार्तिक 4-0-24-0, वालेर 4-0-18-1

समरसेट :
क्रिस जोन्स का. जिमी एडम्स बो. मिल्स 16
पीटर ट्रेगो का. गुप्टिल बो. बेट्स 19
रीलोफ वान डेर मर्व का. मिल्स बो. हीरा 18
जेम्स हिल्ड्रेथ रन आउट 34
निक काम्पटन का. होपकिन्स बो. बेट्स 00
आरूल सुपैया का. हीरा बो. मार्टिन्स 03
स्टीव स्नेल नाबाद 34
अल्फोंसो थॉमस नाबाद 01
अतिरिक्त : 01
कुल (20 ओवर, छह विकेट) 126 रन
विकेटपतन : 1/22, 2/52, 3/54, 4/54, 5/64, 6/125
गेंदबाजी : मिल्स 4-0-36-1, मार्टिन 4-0-31-1, बेट्स 4-1-13-2, एडम्स 4-0-30-0, हीरा 4-0-15-1

Posted by राजबीर सिंह at 10:26 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh