अगले दो साल में ‘स्पेस टैक्सी’ बनाने की योजना पर काम कर रहा है नासा


‘स्पेस टैक्सी’ बनाने के लिए नासा की योजना अगले दो साल में 1.6 अरब डालर खर्च करने की है.

वाशिंगटन में मंगलवार को एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी दशक के मध्य तक अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में ले जाने और वापस लाने के लिए प्रक्षेपक, अंतरिक्षयान, मिशन संचालन और ग्राउंड सपोर्ट समेत पूर्ण व्यवस्था बनाने पर विचार कर रही है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह राशि वाणिज्यिक अंतरिक्ष परिवहन का विकास करने की कोशिश कर रहे निजी कंपनियों के लिए पूरक निवेश के तौर होगा.

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक अक्तूबर से शुरू हो रहे वर्ष के दौरान कथित वाणिज्यिक क्रू पहल के लिए 85 करोड़ डालर देने का आग्रह किया है. सीनेट की विनियोग समिति ने पिछले हफ्ते 50 करोड़ डालर मंजूर किये.

अमेरिकी अंतरिक्षयानों की सेवा समाप्त होने के बाद अमेरिका अपने अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष स्टेशन में भेजने के लिए रूस पर आश्रित हो गया है.

16 देशों द्वारा पृथ्वी से 225 किलोमीटर की दूरी पर 100 अरब डालर की लागत से अंतरिक्ष स्टेशन की स्थापना की जा रही है. रूस अंतरिक्ष स्टेशन भेजने के लिए प्रति व्यक्ति प्रशिक्षण और संबंधित सेवाओं समेत पांच करोड़ डालर लेता है.

Posted by राजबीर सिंह at 10:10 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh