शिव सेना कों पारम्परिक दशहरा रैली के आयोजन की अनुमति


आँखों देखी न्यूज़ संवाददाता : मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में इस वर्ष 41 वर्ष पुराने पारम्परिक दशहरा रैली के आयोजन की अनुमति बम्बई उच्च न्यायालय ने दे दी है.

न्यायाधीश मोहित सिंह एवं न्यायाधीश रोशन दलवी ने विधान परिषद सदस्य अनिल परब की ओर से दाखिल याचिका की सुनवाई के बाद छह अक्टूबर को आयोजित दशहरा रैली केआयोजन की अनुमति दी है.

उल्लेखनीय है कि शिव सेना ने रैली के आयोजन के लिये पुलिस के इनकार के बाद यह याचिका दाखिल की थी.

न्यायालय ने कोलाहल प्रदूषण के नियमों के तहत इसकी अनुमति देते हुये कोलाहल का स्तर 50 डेसिबल के भीतर निर्धारित किया है.

उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय ने शिवाजी पार्क को साइलेंस जोन घोषित करने के लिये राज्य सरकार को आदेश दिये थे. न्यायालय ने वर्ष में तीन अवसरों महाराष्ट्र दिवस .गणतंत्र दिवस एवं अम्बेडकर जयंती पर यहां कार्यक्रम आयोजन की छूट दी है.

Posted by राजबीर सिंह at 12:24 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh