अपने कलेवर में बड़ा बदलाव कर दीवानों को बांध लेगा फेसबुक

खबर है कि फेसबुक अपने कलेवर में बड़ा बदलाव करने जा रहा है.

फेसबुक आज अपने कलेवर में बदलाव का सबसे बड़ा कदम उठा रहा है जिसका मकसद अपने 80 करोड़ उपयोगकर्ताओं को सदियों तक के लिए खुद से बांध लेना है .

पिछले हफ्ते मुख्य कार्यकारी मार्क जुकेरबर्ग ने नये फीचर ‘टाइमलाइन’ को प्रस्तुत किया था जिससे कुछ उपयोगकर्ता चौंक सकते हें जो पिछले कुछ सालों में इस साइट पर होने वाले किसी भी बदलाव को लेकर भड़कते रहे हैं .

जुकेरबर्ग ने डेवलपर्स के सालाना सम्मेलन में कहा, ‘‘ये बदलाव फेसबुक के आपके अनुभव को बदल देंगे और पूरी तरह जमीनी बदलाव सोचा गया है .’’

लाखों उपयोगकर्ता वाले फेसबुक केंद्रित ‘कैरियर नेटवर्क’ ब्रांच आउट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिक मारिनी ने इस हफ्ते एक कांफ्रेस में बताया कि किस तरह फेसबुक ने खुद को एक स्थायी ब्रांड बनाया है .

मारिनी ने बुधवार को कहा, ‘‘अगर टाइमलाइन आपके जीवन का अहम हिस्सा बन जाता है - आपकी जिंदगी की डायरी - तो फेसबुक अगले 20 सालों तक लोगों को बांध के रख सकता है .

Posted by राजबीर सिंह at 11:48 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh