यौन संबंध बनाना नैतिक भूल थी: स्ट्रॉस-कान

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के प्रमुख का पद खोने के बाद दिए गए अपने पहले इंटरव्यू में डोमिनीक स्ट्रॉस-कान ने कहा है कि न्यूयॉर्क के होटल में परिचारिका से यौन संबंध बनाना नैतिक रूप से ग़लत था.

फ़्रांसिसी टेलीविज़न को दिए इस इंटरव्यू में स्ट्रॉस-कान ने कहा है कि उन्होंने उस महिला के साथ बलात्कार नहीं किया था और वह सहमति से बना यौन संबंध था.

हालांकि उन पर लगाए गए आपराधिक मामले वापस ले लिए गए हैं लेकिन उन्होंने कहा है कि अमरीकी क़ानूनी व्यवस्था ने उन्हें अपमानित किया है.

उन्होंने माना कि अब वे फ़्रांसिसी राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ पाएँगे और जनता की सेवा करने का यह मौक़ा उन्होंने गँवा दिया है.

Posted by राजबीर सिंह at 11:02 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh