कैसा रहेगा आपका दिन

आँखों देखी न्यूज़ संवाददाता : शनिवार, 1 अक्टूबर, 2011, सूर्योदय 05:53 बजे, सूर्यास्त 17:42 बजे. चन्द्रोदय 05:17 बजे, चन्द्रास्त 16:52 बजे. राहुकाल 09:00 बजे से 10:30 बजे तक. अश्विन 09, शक् संवत् 1933. अश्विन शुक्ल पंचमी, संवत् 2068, सौर (कन्या) अश्विन मास की 16 प्रविष्टें. जिल्काद 03, हिजरी 1432 (मुस्लिम). शरद ऋतु.

अश्विन शुक्ल पक्ष पंचमी अर्धरात्रियोत्तर 00:02 बजे तक, तत्पश्चात षष्ठी तिथि प्रारंभ. अनुराधा नक्षत्र अर्धरात्रियोत्तर 04:13 बजे तक, तदन्तर ज्येष्ठा नक्षत्र प्रारंभ. प्रीति योग रात्रि 21:16 बजे तक, तत्पश्चात आयुष्मान योग प्रारंभ. चन्द्रमा पूरा-दिन रात वृश्चिक राशि में ही संचरण करेगा. उमांग ललित पंचमी व्रत, शान्ति पंचमी, यायिजय योग सूर्योदय से अर्धरात्रियोत्तर 00:02 बजे तक.

मौसम : ज्यादातर क्षेत्रों में दिन का मौसम साफ रहेगा. पर्वतीय क्षेत्रों में आकस्मिक ठंडक बढ़ेगी.

मेष : आकस्मिक नई आशंकाएं मन को प्रभावित करेंगी. स्वयं को लाचार बनाए रखना अच्छी बात नहीं है. अत: समय का पूर्ण उपयोग करें. जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. रोजगार क्षेत्र में लाभ मिलेगा.

वृष : कार्यक्षेत्र में बौद्धिक क्षमता का लाभ उठाएंगे. किसी नये कार्य हेतु मन केन्द्रित होगा. कार्यों के अत्याधिक बोझ से मन परेशान होगा. शंकाएं छोड़ आपस में प्यार का संचार करें. घर में खुशहाली रहेगी.

मिथुन : भौतिक आकांक्षाएं बलवती होंगी. गलत लोगों से दूरी बनाएं. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय व्यस्ततापूर्ण होगा. परिजनों से किसी प्रकार की शिकायत पर खुलकर बात करें. आलस्य को त्यागें.

कर्क : पूर्वाग्रहवश मन में संबंधों के प्रति नकारात्मक विचार न पालें. आवेश में लिये गये निर्णय से हानि संभव. कोई नई योजना उत्साहित करेगी. भौतिक जगत की चकाचौंध से प्रभावित होंगे. आलस्य त्यागें.

सिंह : संतान संबंधी दायित्वों के प्रति मन चिन्तित होगा. पारिवारिक जरूरतों की पूर्ति में साधनाभाव से मन चिन्तित होगा. परिवार में सुखद माहौल बनेगा. वाक्पटुता व मधुर वाणी से संबंधों में प्रभावशाली होंगे.

कन्या : कुछ नई प्रबल इच्छाएं आपको उद्वेलित करेंगी. कार्यक्षेत्र में लोकप्रियता व वर्चस्व बढ़ेगा. परिश्रम द्वारा नये अवसरों का भरपूर लाभ उठाएंगे. शासन-सत्ता से जुड़े लोगों का सहयोग प्राप्त होगा.

तुला : किसी की कटु वाणी मन को दुखित करेगी. कार्यों के अत्याधिक बोझ से बोझिल होंगे. भावनाओं से उद्वेलित मन से गलतियां स्वभाविक हैं. रोजगार क्षेत्र में लाभ होगा. घरेलू वातावरण प्रसन्न रहेगा.

वृश्चिक : तामसी व गैर सांस्कारिक कार्यों की ओर आकषिर्त मन पर अंकुश लगाएं. अपनी दिनचर्या को सुधारें और समय का पूर्ण उपयोग करें. पुरानी समस्याओं को हल कर सुख की अनुभूति करेंगे.

धनु : नैतिक जिम्मेदारियों में सजगता काबिले तारीफ होगी. पारम्परिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे. महत्वपूर्ण घरेलू दायित्वों के प्रति मन केन्द्रित होगा. जीवन साथी से भावनात्मक स्नेह प्राप्त होगा. आलस्य को त्याग दें.

मकर : कुछ बालसुलभता व असंयमित शब्दों का प्रयोग संबंधों में कटुता ला सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में धनाभाव अवरोधक होगा. संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी. प्रियजनों के सहयोग से समस्याएं हल होंगी.

कुंभ : रोजगार से जुड़े लोगों को लाभ के अच्छे अवसर मिलेंगे. व्यवहार कुशलता से सामाजिक मान-मर्यादा बढ़ेगी. शासन-सत्ता से जुड़े लोगों को लाभ के अवसर मिलेंगे. रोजगार क्षेत्र में लाभ होगा.

मीन : कार्यक्षेत्र में व्यस्तता बढ़ेगी. क्षमता से अधिक व्यय भविष्य के लिए चिन्ता उत्पन्न करेगा. निराशा त्याग मन को आशावादी बिचारों से सिंचित करें. किसी महत्वपूर्ण क्षेत्र में संबंधों का सहयोग प्राप्त होगा.

Posted by राजबीर सिंह at 10:31 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh