लंदन हथियार प्रदर्शनी से निकाली गई पाक कंपनियां


इस्लामाबाद। लंदन में हथियारों की एक प्रदर्शनी के दौरान पाकिस्तान की दो सैन्य कंपनियों को क्लस्टर बम बेचने का विज्ञापन देना महंगा पड़ा। आयोजकों ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। साथ ही उनके स्टॉल भी बंद कर दिए गए।

लंदन की डिफेंस सिस्टम एंड इक्विपमेंट इंटरनेशनल प्रदर्शनी में क्लस्टर बम से जुडे़ विज्ञापन पाए जाने के बाद आयोजकों ने पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री और डिफेंस एक्सपोर्ट प्रोमोशन ऑर्गेनाइजेशन के स्टाल को स्थाई तौर पर बंद कर दिया। आयोजक द्वारा जारी बयान के मुताबिक पाकिस्तान की इन दोनों सैन्य कंपनियों केपास से बम निर्माण के विज्ञापन की सामग्री प्राप्त हुई है, जो ब्रिटेन के निर्यात नियंत्रण और उनके अनुबंध के खिलाफ है। ब्रिटेन सरकार ने भी स्टॉल बंद करने संबंधी फैसले का समर्थन किया है।

ब्रिटेन की ग्रीन पार्टी के सांसद कैरोलाइन लूकस द्वारा पाकिस्तान स्टॉल पर क्लस्टर बम संबंधी विवरण पुस्तिका पाए जाने की शिकायत के बाद आयोजक ने यह कदम उठाया।

Posted by राजबीर सिंह at 5:59 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh