सिक्किम में राहत कार्य के लिए वायुसेना के पांच विमान लगाए गए

भूकंप प्रभावित सिक्किम में राहत कार्य के लिए वायुसेना के पांच विमान लगाए गए है.

राज्य में भूकंप से दो लोगों की मौत ओर 33 के मामूली रूप से घायल होने की खबर है.भूकंप की तीवता 6.8 थी और उसका केंद्र सिक्किम नेपाल सीमा पर था. भूकंप के झटके देश के उत्तरी हिस्से में भी महसूस किए गए.

वायुसेना के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि पांच विमानों में दो-सी-13 जे हरकुलिस विमान हिंडन से बागडोगरा हवाई अड्डे पर भेजे गए हैं जबकि दो एएन-32 विमान एवं एवरो विमान सिक्किम में राहत कार्य के लिए भेजे गए हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि यदि जरूरत महसूस हुई तो पूर्वी वायु कमान से हेलीकॉप्टर राहत कार्य के लिए भेजे सकते हैं. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राहत कार्य के लिए एक विमान पालम से बागडोगरा और एक विमान कोलकाता से बागडोगरा के लिए भेजा गया तथा राष्ट्रीय आपदा बचाव बल (एनडीआरएफ) के जवान भी भेजे गए हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि बागडोगरा हवाई अड्डे से एनडीआरएफ के कर्मी सड़क मार्ग से जाएंगे और उन्हें सीमा सुरक्षा बल और पश्चिम बंगाल सरकार पहुंचाएगी.

Posted by राजबीर सिंह at 10:44 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh