उत्तराखंड में नवरात्र के दूसरे दिन पूजा की धूम


उत्तराखंड में नवरात्र के दूसरे दिन पूजा की धूम मची हुई है.

दुनिया में देवभूमि के नाम से विख्यात उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में देवालयों, पूजा मंडपों तथा घरों में कलश स्थापना के बाद गुरूवार को नवरात्रि के दूसरे दिन भी देवी पूजा की धूम रही.

राज्य के विभिन्न जिलों में पूजा समितियों ने कल वैदिक मंत्रों तथा पूजा-पाठ के बाद कलश स्थापना की थी.

मां दुर्गा के साथ साथ गणेश और कार्तिकेय की प्रतिमाएं भी स्थापित की थीं. पूजा मंडपों में आज दूसरे दिन सुबह से ही पूजा पाठ की धूम मची रही. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मंडपों में पहुंचकर मां दुर्गा की पूजा की.

देहरादून में बंगाली लाइब्रेरी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष आर. एन. मित्रा ने बताया कि यह इस जिले की सबसे पुरानी दुर्गा समिति है.

हर साल की तरह इस वर्ष भी खास तैयारी के साथ मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. मां दुर्गा और अन्य प्रतिमाओं तथा पंडाल निर्माण के लिए पश्चिम बंगाल के कलाकारों को बुलाया गया था.

Posted by राजबीर सिंह at 3:11 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh