अमर सिंह ने इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगी


'कैश फॉर वोट' मामले में आरोपी सांसद अमर सिंह ने इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगी है.

वोट के लिए नोट मामले में आरोपी और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में याचिका दाखिल कर इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगी है।

विशेष न्यायाधीश संगीता ढींगरा सहगल ने याचिका स्वीकार कर लिया. इस पर मंगलवार को सुनवाई होगी.

अमर सिंह को गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद मूत्र सम्बंधी संक्रमण के साथ-साथ डायरिया, शरीर में पानी की कमी, तनाव, मधुमेह जैसी समस्याओं की वजह से एम्स में भर्ती कराया गया था.

वर्ष 2008 में हुए वोट के लिए नोट मामले में अमर को छह सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था.

अदालत ने पहले उन्हें 19 सितम्बर तक के लिए अंतरिम जमानत दी थी और उन्हें 2,00,000 रुपये का मुचलका जमा करने को कहा था.

उसके बाद अदालत ने स्वास्थ्य के आधार पर अमर की अंतरिम जमानत 27 सितम्बर तक के लिए बढ़ा दी.

अदालत ने एम्स से अमर के स्वास्थ्य की स्थिति पर प्रतिदिन रिपोर्ट सौंपने को कहा था.

Posted by राजबीर सिंह at 9:08 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh