झारखंड में भारी बारिश के साथ बाढ़ का एलर्ट जारी


उत्तर प्रदेश की ओर से रेहन बांध का फाटक खोलने के बाद गढ़वा जिले में बाढ़ का एलर्ट जारी.

कई राज्यों में हो रही लगातार बारिश के कारण सोन नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया.

गढ़वा के उपायुक्त रजेन्द्र प्रसाद सिन्हा ने कहा,‘हमें सूचना मिली है कि उत्तरप्रदेश की ओर से रेहन बांध के सभी फाटक खोल दिये गए हैं. हमने सभी गांवों विशेषतौर पर कांडी ब्लाक को सतर्क कर दिया है.’

सोन नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण बांध से पानी छोड़े जाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली रात तेहला नदी पर बने सड़क पुल के 10 खम्बों में से चार बह गए.

भारी बारिश के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 75 पर गढ़वा में भारी वाहनों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

सिन्हा ने कहा कि उन्होंने वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिये हैं.

बहरहाल, कूटकू मंडल बांध का पानी घरों में प्रवेश करने के बाद चार परिवारों ने पहाड़ पर शरण ली है.

झारखंड में भारी बारिश के कारण उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाली सड़कें टूट गई हैं और राज्य में अगले 24 घंटे में और बारिश की संभावना जताई गई है.

सूत्रों ने कहा कि पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार वर्षा के कारण गढ़वा जिला की ताहेले नदी पर बना पुल ढह गया.

जमशेदपुर के ऊपर दबाव का क्षेत्र बनने से लगातार हो रही बारिश के कारण स्वर्णरेखा, कोयल और सरस्वती जैसी कई नदियां उफान पर हैं.

मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जीके मोहंती ने कहा कि दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ता जा रहा है और यह उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है लेकिन अगले 24 घंटे में झारखंड भर में भारी बारिश की संभावना है.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बारिश के कारण किसी के मरने की खबर नहीं है लेकिन संपत्ति के नुकसान की खबर है.

पलामू जिले के हैदर नगर में चार घर ढह गये जबकि पलामू और गढ़वा में 50 से ज्यादा घरों में पानी घुस गया.

सूत्रों ने कहा कि घर ढहने से पहले ही इसमें रहने वाले लोग वहां से निकल चुके थे.

Posted by राजबीर सिंह at 8:02 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh