मुम्बई : शेयर बाजार में आई गिरावट
विशेष 10:12 pm
मुंबई, आँखों देखी संवाददाता : देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 72।13 अंक और निफ्टी 27।85 अंक की गिरावट के साथ खुला।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज [बीएसई] का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 72.13 अंक गिरकर 18,060.11 अंक पर खुला। शुरुआती 20 मिनट के कारोबार में सेंसेक्स में 85 अंक की गिरावट के साथ 18,047 अंक के स्तर पर कारोबार हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 27.85 अंक गिरकर 5,419.65 अंक पर खुला। शुरुआती 20 मिनट के कारोबार में निफ्टी में 33 अंक की गिरावट के साथ 5,414 अंक के स्तर पर कारोबार हुआ।
बीएसई में शुरुआती कारोबार में एफएमसीजी क्षेत्र को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। बैंकिंग, रियल्टी और टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुएं सूचकांकों में सबसे ज्यादा गिरावट रही।