हरभजन ने जताई आख़िरी वनडे खेलने की इच्छा
10:52 pm
आँखों देखी न्यूज़ : वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ चौथे वनडे मैच में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के उप कप्तान हरभजन सिंह ने उम्मीद जताई है कि उनकी टीम जीत के साथ वनडे सिरीज़ ख़त्म करेगी. भारतीय टीम पहले ही एक दिवसीय सिरीज़ जीत चुकी है.लेकिन चौथे वनडे मैच में टीम ने बहुत ख़राब प्रदर्शन किया और ये मैच वो 103 रनों के बड़े अंतर से हारी. भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पाँचवाँ वनडे मैच गुरुवार को जमैका में खेला जाएगा.
इच्छा
हरभजन सिंह का कहना है कि उनकी टीम वनडे सिरीज़ 4-1 से जीतना चाहती है.
हरभजन ने कहा, "अगर हम बुनियादी चीज़ों पर ध्यान देंगे, तो नतीजा भी अच्छा होगा. और हम सिरीज़ जीत के साथ ख़त्म करेंगे. 4-1 से सिरीज़ जीतना बहुत अच्छा रहेगा."
हरभजन सिंह ने अभी तक इस सिरीज़ में चार विकेट लिए हैं और 47 रन बनाए हैं. लेकिन इस सिरीज़ के लिए उप कप्तान नियुक्त किए गए भज्जी का कहना है कि वेस्टइंडीज़ में खेलने में उन्हें बहुत मज़ा आता है.
पाँचवें वनडे के बाद भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेली जाएगी. पहला टेस्ट मैच 20 जून से सबीना पार्क में खेला जाएगा