लखीमपुर मामले में SP सस्पेंड,


लखनऊ, आँखों देखी संवाददाता : मायावती ने थाने में किशोरी से कथित रेप और उसकी हत्या के मामले में लखीमपुर खीरी के एसपी डीके राय को सस्पेंड कर दिया है। मायावती ने कहा कि इस मामले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

माया ने कहा कि उन्हें मामले की सीबीआई जांच कराने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्हें डर है कि कहीं इस मामले का हश्र भी आरुषि हत्याकांड की तरह न हो जाए।

मायावती ने कहा, 'लड़की के परिजन अगर मामले की सीबीआई या किसी अन्य एजेंसी से जांच कराना चाहते हैं तो मेरी सरकार को इसमें कोई आपत्ति नहीं है।' उन्होंने कहा, 'हालांकि हमें डर सिर्फ इस बात का है कि कहीं यह मामला भी नोएडा के आरुषि हत्याकांड की तरह खुर्द-बुर्द न हो जाए।'

मुख्यमंत्री ने निघासन थाना परिसर में 14 वर्षीय लड़की सोनम की पुलिसकर्मियों द्वारा कथित रूप से बलात्कार के बाद हत्या किए जाने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि वह पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाना चाहती हैं कि इस मामले के दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिले के निघासन पुलिस थाने के परिसर में शुक्रवार की रात इंतजार अली की 14 साल की बेटी का शव एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया था। वह उसी दिन सुबह घर से जानवरों को चराने निकली थी।

थाने के पास स्थित एक भवन में चौकीदारी का काम करने वाले अली का आरोप है कि उनकी बेटी का बलात्कार करने के बाद हत्या की गई और आत्महत्या दिखाने के लिए उसका शव पेड़ से लटका दिया गया।

Posted by राजबीर सिंह at 6:58 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh