धोखे से कराया 13 हजार का रीचार्ज

नोएडा, आँखों देखी संवादाता : अगर आपके मोबाइल पर अनजानी कॉल आए और आपको किसी ऑफर का झांसा दे तो सावधान हो जाएं। ऐसे ही झांसे में एक युवक फंस गया और थाना सेक्टर-49 में पुलिस ने बिना कोई दलील सुने हवालात बंद कर दिया।

दरअसल थाना सेक्टर-49 एरिया में जेसीबी मशीन पर काम करने वाले एक युवक के पास मोबाइल कंपनी का नाम लेकर एक कॉल आई। उसमें उसे 111 रुपये का रीचार्ज करने पर स्कीम का ऑफर दिया गया। युवक सर्फाबाद स्थित एक मोबाइल की दुकान पर मोबाइल रीचार्ज कराने पहुंचा। रीचार्ज करने के बाद मोबाइल पर उसी नंबर से फिर कॉल आई। कॉल करने वाले ने दुकानदार से बात कराने को कहा।

युवक ने दुकानदार से बात कराई तो मोबाइल पर कॉल करने वाले ने 4 मोबाइल नंबर लिखवाए और उनको रीचार्ज करने को कहा। दुकानदार उन नंबरों को रीचार्ज करता रहा। रीचार्ज अमाउंट 13 हजार रुपये पर पहुंच गया। दुकानदार ने युवक से पैसे मांगे। युवक 13 हजार के रीचार्ज सुनकर हैरत में पड़ गया। पैसे मिलने पर दुकानदार उस युवक को थाना सेक्टर-49 पहुंचे। युवक पुलिस के सामने खुद को बेकसूर होने के लाख दावे करता रहा लेकिन पुलिस ने उसकी एक सुनी और उसे ठगी के आरोप में हवालात में बंद कर दिया।

Posted by राजबीर सिंह at 12:01 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh