सरकार ने लगाई अश्लील विज्ञापनों पर रोक
12:15 am
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ऐडवरटाइजिंग काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) से कहा है कि इस बारे में तुरत-फुरत कार्रवाई की जाए और पांच दिनों के अदंर रिपोर्ट दाखिल की जाए।
सरकार ने यह कदम इन डिओ कंपनियों के प्रसारित होने वाले ऐड के खिलाफ आई कई शिकायतों के बाद लिया है। मिनिस्ट्री ने अपनी जांच में ऐसे सात विज्ञापनों को ऐडवरटाइजिंग कोड का उल्लंघन करते पाया। मिनिस्ट्री ऑर्डर में कहा गया है, " ये विज्ञापन भद्दे, अश्लील और गलत संकेत देने वाले हैं। इनसे ऐडवरटाइजिंग कोड के रूल 7(8) का हनन होता है। " साथ ही इन ऐड्स से केबल टेलिविजन नेटवर्क्स रूल्स का भी हनन हो रहा है।





