राहुल गांधी ने अमर सिंह को दुत्कार कर भगा दिया
राजनीति 3:20 am
कांग्रेस के नेता हैरान हैं कि अमर सिंह को भट्टा-पारसौल गांव किसने बुलाया था? राहुल गांधी के दौरे की जानकारी किसी कांग्रेसी नेता को नहीं थी। खुद दिग्विजय सिंह राहुल के ग्रेटर नोएडा पहुंचने के दो घंटे बाद वहां पहुंचे थे। फिर सवाल है कि अमर सिंह कैसे उसी जगह पहुंच गए, जहां राहुल गांधी थे. अमर सिंह उस घर में भी गए, जहां राहुल गांधी आराम कर रहे थे। पर राहुल गांधी ने उनसे मिलने से मना कर दिया।
फिर भी अमर सिंह खुश हैं क्योंकि वे धरने पर बैठे कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के साथ फोटो खींचवाने में कामयाब रहे। लेकिन कांग्रेस के ज्यादातर नेता इससे खुश नहीं हैं, उनका कहना है कि अमर सिंह के कारण ही दादरी परियोजना अनिल अंबानी को मिली थी, जिसके लिए जमीन अधिग्रहण के खिलाफ वीपी सिंह ने आंदोलन छेड़ा और मुलायम की सरकार गई। अब अमर सिंह कैसे जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे है?
वैसे भी अमर सिंह की छवि दलाल की है. जिन दिनों वे उत्तर प्रदेश विकास परिषद के अध्यक्ष थे उन्होंने जयप्रकाश गौड़ का भी खूब ख्याल रखा था. अव वे सपा के भी सिपहसालार नहीं कि पार्टी फोरम का इस्तेमाल करके मायावती को गाली देना उनकी मजबूरी हो. साफ है उन्हें हाईसोर्स से टिप मिली और उसी टिप के आधार पर राहुल गांधी से मिलने वे भट्टा परसौल पहुंच गये. लेकिन अमर सिंह की बदनसीबी कि वे यहां भी बुरी तरह असफल रहे और राहुल गांधी ने अमर सिंह से मिलने से भी मना कर दिया.





