प्रेमीयुगल की पीट-पीटकर हत्या

लड़की के परिवारवालों को यह रिश्ता मंज़ूर नहीं था.

उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज क्षेत्र में ऑनर किलिंग का एक मामला प्रकाश में आया. यहां लडकी के परिजनों ने प्रेमीयुगल को पीट-पीटकर मार डाला.

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि जहानगंज इलाके के नगला खरु गांव निवासी सुभाष पाल की पुत्री रेणू गांव के ही एक युवक राजीव से प्रेम करती थी. लड़की के परिजनों को दोनों के संबंध से एतराज था.

उन्होंने बताया कि लड़की के परिजनों ने सोमवार को दोनों को घर में ही पकड़ लिया और ईट-पत्थरों से मारकर उनकी हत्या कर दी. पुलिस को घटना की जानकारी देर शाम मिली. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस सिलसिले में लड़की के 13 परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है

सहारा समय से साभार

Posted by राजबीर सिंह at 4:06 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh