अब एक दिन में 100 से ज्यादा एसएमएस नहीं!


नई दिल्ली। अब आप एक दिन में 100 से ज्यादा एसएमएस नहीं भेज पाएंगे। हजारों की संख्या में एक साथ भेजे जाने वाले मोबाइल एसएमएस पर टेलीफोन रेगुलेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि ट्राई ने रोक लगा दी है।

ये आदेश 27 सितंबर से लागू होगा। बल्क मैसेज की समस्या से निपटने के लिए ये नया नियम लागू किया गया है।

जानकारों की मानें तो ऐसा पहली बार होगा जब एक मोबाइल नंबर से केवल 100 एसएमएस ही भेजे जा सकेंगे। लोगों को 100 से ज्यादा संदेशे पहुंचाने के लिए दूसरे मोबाइल नंबरों का इंतजाम करना होगा।

मालूम हो कि ट्राई ने अपनी वेबसाइट पर सारी जानकारी अपलोड कर दी है। साथ ही सभी मोबाइल कंपनियों को आदेश जारी कर दिया है। ट्राई के मुताबिक इससे बेकार के एसएमएस लोगों को नहीं पहुंचेंगे,

यानि गैर जरूरी मैसेज से मुक्ति मिलेगी, कहा ये भी जा रहा है कि अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए ये इंतजाम किया जा रहा है।

Posted by राजबीर सिंह at 11:56 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh