कैसा रहेगा आपका दिन

बुधवार, 28 सितम्बर, 2011, सूर्योदय 05:52 बजे, सूर्यास्त 17:45 बजे. चन्द्रोदय 02:02 बजे, चन्द्रास्त 14:43 बजे. राहुकाल 12:00 बजे से 01:30 बजे तक.

अश्विन 06, शक् संवत् 1933. अश्विन शुक्ल प्रतिपदा, संवत् 2068, सौर (कन्या) अश्विन मास की 13 प्रविष्टें. शव्वाल 29, हिजरी 1432 (मुस्लिम). शरद ऋतु.

अश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा अपराह्न 12:50 बजे तक, तत्पश्चात द्वितीया तिथि प्रारंभ. हस्त नक्षत्र अपराह्न 13:40 बजे तक, तदन्तर चित्रा नक्षत्र प्रारंभ. ब्रह्म योग अपराह्न 12:26 बजे तक, तदन्तर ऐन्द्र योग प्रारंभ. चन्द्रमा कन्या राशि का पूर्ण भोगकर मध्यरात्रि 24:10 बजे तुला राशि में प्रवेश करेगा. अश्विनी शुक्ल पक्षारंभ, शारदीय नवरात्र आरंभ, घट (कलश) स्थापन अपराह्न 12:50 तक, ध्वजारोहण, महात्मा अग्रसेन जयन्ती, दैहिक कृत माताह श्राद्ध बुध हस्त नक्षत्र में, चन्द्र दर्शन महूर्त सामर्ध्य.

मौसम : पूर्वोत्तरीय राज्यों के अधिकांश क्षेत्रों में रात्रि के समय वष्रा की संभावना है.

मेष : भौतिक सुख-साधनों की ओर मन आकषिर्त होगा. जीविका क्षेत्र में नये आयाम उत्साहित करेंगे. कुछ नये उत्साह व कार्य क्षमता की अनुभूति करेंगे. रोजगार क्षेत्र में स्थिति अनुकूल रहेगी. आलस्य त्यागें.

वृष : दूसरों की आलोचना करने से पूर्व स्वयं का आंकलन करें. ग्रहों की अनुकूलता प्रगति के अच्छे अवसर प्रदान करेगी. सुन्दर भावनात्मक अभिब्यक्ति से सम्बन्धों में मधुरता बढ़ेगी. आलस्य कतई न करें.

मिथुन : मांगलिक प्रयासों में तीव्रता आएगी. काफी दिनों से प्रयासरत कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने से मन प्रसन्न होगा. किसी सहकर्मी के खराब व्यवहार से दिक्कत संभव. रोजगार क्षेत्र में व्यस्तता बढ़ेगी.

कर्क : नये संबंधों के सहयोग से आर्थिक कठिनाइयां दूर होंगी. कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जगत के अनुकूल चलने का प्रयत्न करें. किसी पुराने सम्बन्धी से अचानक भेंट संभव. आप आलस्य कतई न करें.

सिंह : सन्तान संबंधी दायित्वों की पूर्ति हेतु मन प्रसन्न होगा. असीम प्रतिभाओं के बावजूद आपका हीनभाव मन प्रतिभाओं के लाभ से वन्चित करेगा. अत: उक्त स्वभाव को सुधारें. रोजगार क्षेत्र में व्यस्तता रहेगी.

कन्या : पुरानी घटनाओं के स्मरण से मन को कष्ट संभव. नैतिक-अनैतिक आदि के बारे में सोचने वाला आपका मन भौतिक परिवेश के साथ तालमेल बिठाने में असमर्थ होगा. रोजगार क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा.

तुला : समस्याओं के समाधान से उत्साहित होंगे. महत्वपूर्ण कार्य की पूर्ति हेतु मन केन्द्रित होगा. रोजगार क्षेत्र में लाभ के अवसर मिलेंगे. जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. जरूरी कार्य समय से करें.

वृश्चिक : नये कायरें के क्रियान्वयन हेतु किया गया प्रयत्न सार्थक होगा. मन अच्छी अभिलाषाओं से प्रभावित रहेगा. किसी नयी दिशा में सकारात्मक सोच सफल की ओर अग्रसर करेगी. आलस्य को त्यागें.

धनु : ग्रहों की अनुकूलता से कोई अवरोधित कार्य हल होने के आसार हैं. पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति एवं अनावश्यक नयी घरेलू जिम्मेदारियों के पैदा होने से व्यय संभव. रोजगार क्षेत्र में लाभकारी स्थिति होगी.

मकर : महत्वपूर्ण निर्णय लेने हेतु मन दुविधाग्रस्त होगा. योजनाओं के फलीभूत होने से मन खुश होगा. विभागीय परिवर्तनों से थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें.

कुंभ : कल्पनाएं व आकांक्षाएं अपनी सार्थकता हेतु उद्वेलित करेंगी.कार्यक्षेत्र में अनवरत् ब्यस्तता रहेगी. महत्वपूर्ण कायरे के प्रति कतई आलस्य न करें. जीवन साथी से मधुरता बनाएं. जरूरी कार्य समय से करें.

मीन : किसी महत्वपूर्ण निर्णय लेने हेतु मन दुविधाग्रस्त होगा. मित्रवत संबंधों का लाभ मिलेगा. आवेश में लिये गये निर्णय से पश्चाताप संभव. रोजगार क्षेत्र में व्यस्तता रहेगी. परिवार में खुशहाल वातावरण रहेगा.



Posted by राजबीर सिंह at 12:15 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh