सेंसेक्स 287 अंक टूटा, 16,000 से नीचे

मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों की चौतरफा बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 287 अंक टूटकर 16,000 के नीचे बंद हुआ।

तीस शेयर आधारित सेंसेक्स बीते दो दिनों में 546 अंकों से अधिक टूटा था। आज यह 286.59 अंक टूटकर 15,864.86 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले 26 अगस्त को सेंसेक्स 16,000 के नीचे बंद हुआ था।

विशेषकर बैंकिंग तथा ब्याज दरों से जुड़े अन्य शेयर काफी टूटकर बंद हुए। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 77.35 अंक या 1.60 प्रतिशत टूटकर 4,772.15 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 4,728.30 तक लुढ़का। एसबीआई के साथ साथ आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस का शेयर भी गिरावट में रहा।

Posted by राजबीर सिंह at 6:32 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh