मैक्सिको में मिले 32 शव
ताजा खबरें 10:45 pm
ये शव तीन अलग-अलग घरों में मिले हैं. दो हफ़्ते पहले ही अधिकारियों को राज्य में एक शॉपिंग सेंटर के पास एक ट्रक में इतने ही शव मिले थे.
नशीले पदार्थों के व्यापार के चलते हिंसा बढ़ने के बाद वेराक्रूज़ में सरकारी अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस और सैनिक भेजने का फ़ैसला किया था.





