आज का राशी फल , कैसा रहेगा आपका दिन

आँखों देखी न्यूज़ : शुक्रवार, 7 अक्टूबर, 2011, दैनिक सूयरेद्य प्रात: 05:56 बजे, सूर्यास्त सायं 17:36 बजे. दैनिक चन्द्रोदय रात्रि 20:52 बजे, चन्द्रास्त प्रात: 09:49 बजे. राहुकालम 10:30 बजे से 12:00 बजे तक.

अश्विन 15, शक् संवत् 1933. अश्विन शुक्ल एकादशी, संवत् 2068, सौर (कन्या) अश्विन मास की 22 प्रविष्टें. जिल्काद 09, हिजरी 1432 (मुस्लिम). शरद ऋतु.

अश्विन शुक्ल पक्ष एकादशी (11) रात्रि 23:07 बजे तक, तत्पश्चात् द्वादशी तिथि प्रारम्भ. श्रावण नक्षत्र प्रात: 06:04 बजे तक, तदन्तर धनिष्ठा नक्षत्र प्रारम्भ. धृति योग अपराह्न 13:11 बजे तक, तत्पश्चात शूल योग प्रारम्भ. चन्द्रमा मकर राशि का पूर्ण भोगकर सायं 19:02 कुम्भ राशि में प्रवेश करेगा. पंचक प्रारम्भ सायं 19:02 बजे से, भद्रा प्रात: 10:23 बजे से रात्रि 23:07 बजे तक, पापकुंशा एकादशी व्रत सबका, भरत मिलाप, केतु रोहिणी नक्षत्र में.

मौसम : दिन का मौसम साफ होगा. रात्रि में पूर्वोत्तर क्षेत्र में कुछ स्थान पर ठंड बढ़ेगी.

मेष : कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मन दुविधाग्रस्त होगा. स्वास्थ्य सम्बन्धी कठिनाईयां आपके मन को परेशान करेंगी. जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा. व्यय पर नियंत्रण रखें.

बृषभ : पूर्वाग्रह वश दूसरों की आलोचना न करें. कार्य क्षेत्र में अवरोधों से मन खिन्न होगा. महत्वपूर्ण कार्यो में आलस्य का त्याग करें. शिक्षा में रुचि बढ़ेगी. आय-व्यय में संतुलन बनाये रखें.

मिथुन : नैतिक-अनैतिक सोचने वाला मन भौतिक परिवेश में ताल-मेल बिठाने में असमर्थ होगा. समस्याओं के समाधान से प्रसन्नता में वृद्धि. आकस्मिक लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.

कर्क : आप अपने अच्छे व्यवहार से सभी का दिल जीतेंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य की सार्थकता के योग हैं. मन जिम्मेदारियों के प्रति सजग होगा. विद्यार्थी शिक्षा में लापरवाही न करें.

सिंह : ग्रहों की अनुकूलता से कोई अवरोधित कार्य हल होने के आसार बनेंगे. पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति हेतु एवं अनावश्यक नये घरेलू जिम्मेदारियों के पैदा होने से व्यय संभव.

कन्या : नाजुक सम्बन्धों में क्रोध से नहीं विवेक से काम लें. पुरानी समस्याओं के हल होने के आसार बढ़ेंगे. रोजगार में लापरवाही न बरतें, लाभ के योग हैं. कोई नयी रुचि पैदा होने के आसार है.

तुला : छोटी-छोटी बातों को दिल में बिठाकर प्रतिष्ठा का विषय न बनावें. दुविधाग्रस्त बातें कह कर अपनी छवि को सशंकित न करें. किसी सम्बन्धी के खराब व्यवहार से कष्ट संभव.

वृश्चिक : नये कार्यो के क्रियान्वयन के लिए प्रयत्न तीव्र होंगे. सुन्दर अभिलाषा मन में प्रसन्नता लाएगी. किसी नयी दिशा में सकारात्मक सोच सफलता के आसार बढ़ायेगी. आय-व्यय में संतुलन बनाये रखें.

धनु : कार्य क्षेत्र में नयी परिवर्तित स्थितियां लाभप्रद होंगी. सन्तान सम्बन्धी दायित्वों की पूर्ति होगी. आकस्मिक लाभ के योग है. व्यय पर नियन्तण्रकरें. नयी दिशा में सकारात्मक सोच लाभदायक होगी.

मकर : कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मन दुविधाग्रस्त होगा. योजनाओं के फलीभूत होने से मन प्रसन्न होगा. विभागीय परिवर्तन से थोड़े दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है अत: संयम से काम लें.

कुंभ : स्वयं अथवा पारिवारिक समस्याओं का निदान ढूंढ़ने में मन केन्द्रित होगा. किसी मुद्दे पर परिजनों से मतानेकता वाद-विवाद का कारण बन सकती है. कटु वचनों का प्रयोग न करें.

मीन : जीविका के क्षेत्र में नए आयाम उत्साहित करेंगे. मित्रवत संबंधों का लाभ प्राप्त होगा. आवेश में लिये गये निर्णय से पश्चाताप संभव. प्रणय सम्बन्धों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी.

Posted by राजबीर सिंह at 10:30 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh