मजहर माजीद और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमेर स्पॉट फिक्सिंग में दोषी

लंदन। गत वर्ष के बहुचर्चित स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण की सुनवाई कर रही साउथ क्राउनवार्क अदालत ने इस मामले में सटोरिए मजहर माजीद और पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमेर को दोषी पाया है।

15 दिन तक चली सुनवाई के समापन के दौरान मंगलवार शाम को न्यायाधीश कुक बेगान ने ज्यूरी से कहा कि आमेर और माजीद इस मामले में दोषी हैं और इस आधार पर उन पर फैसला सुनाया जाए।

जस्टिस बेगान ने कहा, आप इस आधार पर फैसला ले सकते हैं कि माजीद और आसिफ लॉर्ड्स टेस्ट में फिक्सिंग के दोषी हैं। सुनवाई के दौरान हर पक्ष इस बात पर सहमत रहा है। सुनवाई के दौरान उनकी अनुपस्थिति की परवाह नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, उपलब्ध सबूतों के आधार पर उचित निर्णय लिये जाने चाहिए। आप तो खुद पर किसी के प्रति सहानुभूति हावी होने दें और ही कोर्टरूम के बाहर की किसी भी कानाफूसी का असर फैसले पर पड़ने देना चाहिए। फैसले में आप अपने सामान्य ज्ञान का उपयोग कर सकते हैं।

अभियोजन की पक्ष की कार्रवाई सोमवार की शाम को ही पूरी हो गयी थी। इससे पहले आमेर और अन्य आरोपियों तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ तथा कप्तान सलमान बट्ट के वकीलों ने उनका पक्ष रखा था।

Posted by राजबीर सिंह at 10:32 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh