धनतेरस पर बिहार में एक दिन में रिकॉर्ड बिक्री

बिहार में धनतेरस के अवसर पर एक दिन में करीब 1800 कार और 9100 मोटरसाइकिलों की रिकॉर्ड बिक्री की गई.

इस शुभ अवसर पर ज्वेलरों ने भी आभूषणों की अच्छी बिक्री की और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के खरीददार भी पीछे नहीं रहे.

पटना से प्राप्त एक समाचार के अनुसार प्रमुख डीलरों ने बताया कि चारपहिया वाहनों में सबसे अधिक मारुति सुजुकी की 750 कारें बिकी जबकि दूसरे स्थान पर महिंद्रा मोटर्स और टाटा मोटर्स रहा. महिंद्रा मोटर्स की 500 और टाटा मोटर्स की 350 कारें बिकी.

अक्तूबर महीने से त्योहारों के मौसम की शुरुआत के साथ वाहनों की सर्वाधिक बिक्री धनतेरस को होती है और यह दिवाली तक जारी रहती है.

लक्ज़री श्रेणी की गाड़ियों में 95 फाच्र्यूनर, इनोवा, इटियोस और सेडान गाड़ियां बिकी जबकि फोर्ड फिस्टा, आइकोन, फिगो और इंडेवर की करीब 50 गाड़ियां बेची गईं.

गहनें भी खूब बिके
आभूषणों के कारोबार में भी अच्छी बिक्री दर्ज की गयी. सोने चांदी के सिक्कों की बिक्री के संबंध में बैंक, पोस्ट आफिस और अन्य निजी उपक्र मों से प्रतिस्पर्धा के बावजूद ज्वलेरों की बिक्री में उछाल दर्ज किया गया. करीब 75 करोड़ रुपये की बिक्री हुई.

ज्वेलरों ने 20 करोड़ रुपये के सोने के सिक्के और 10 करोड़ के चांदी के सिक्के बिक्री किये.

इन बहुमूल्य वस्तुओं के अलावा राज्य में इलेक्ट्रॉनिक उपभोक्ता वस्तुओं और पीतल तथा कांसे के बर्तनों की भी भारी बिक्री हुई.

Posted by राजबीर सिंह at 8:25 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh