राहुल द्रविड़ और इशांत शर्मा को भारतीय क्रिकेट बोर्ड का पुरस्कार

राहुल द्रविड़ और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को दिसंबर में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मुंबई में रविवार को कहा कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के हाल के दौरे में टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अनुभवी बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को दिसंबर में चेन्नई में आयोजित समारोह में पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार द्रविड़ ने बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कारों की समयसीमा एक अक्तूबर 2010 से 30 सितंबर 2011 के बीच 15 टेस्ट मैच में 53 रन प्रति पारी की औसत से 1285 रन बनाये. उन्होंने पाली उमरीगर ट्राफी दी जाएगी.

इसी समय के दौरान इशांत ने वेस्टइंडीज में तीन टेस्ट मैच में 16.8 की औसत से 16 विकेट लिये जिसमें दो बार पारी में पांच विकेट और एक बार मैच में दस विकेट का कारनामा भी शामिल है. उन्हें कैरेबियाई टेस्ट श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये दिलीप सरदेसाई पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

जीवनपर्यंत उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला कर्नल सी के नायडू पुरस्कार भी इस समारोह में दिया जाएगा जो टीम के आस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले आयोजित किया जाएगा.

इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में सीनियर और जूनियर तथा महिला वर्ग के पुरस्कार भी दिये जाएंगे.

Posted by राजबीर सिंह at 5:37 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh