कश्मीर पर प्रशांत भूषण के बयान से अन्ना हजारे सहमत नहीं

कश्मीर पर प्रशांत भूषण के बयान से अन्ना हजारे सहमत नहीं हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि कश्मीर को भारत से कोई नहीं छीन सकता.

टीम अन्ना के मुख्य सदस्य प्रशांत भूषण अब अलग-थलग पड़ते जा रहे हैं. कश्मीर पर उनके बयान से अब खुद अन्ना हजारे ने असहमति जताई है और साथ ही झिड़की भी लगाई है.

अन्ना ने रालेगण सिद्धी में पत्रकारों से बात करते हुए स्पष्ट किया कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसे कोई ताकत भारत से नहीं छीन सकता.

ग़ौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण ने बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीर में जनमत संग्रह कराया जाए और अगर वहां के लोग आजादी चाहते हैं तो दे दी जाए.

इसके विरोध में कुछ युवकों ने पिछले दिनों प्रशांत भूषण के चैंबर में घुस कर मारपीट की थी. इसके बाद मामला तूल पकड़ रहा है. गुरूवार को भी पटियाला कोर्ट के बाहर प्रशांत समर्थकों औऱ विरोधियों में झड़प हुई है.

टीम अन्ना के सदस्य किरण बेदी भी प्रशांत के बयान को उनका निजी बयान बता चुकी हैं.

इसी कड़ी में सबको इंतजार था अन्ना के विचार समझने का. तो अन्ना हजारे ने साफ तौर पर कहा कि अगर प्रशांत जी कोई बयान देते हैं तो सबसे पहले उन्हें टीम के अन्य सदस्यों से अनुमति लेनी चाहिए.

अन्ना ने कहा कि वह खुद इस मसले पर प्रशांत भूषण से बात करेंगे और उन्हें सलाह देंगे.

Posted by राजबीर सिंह at 12:27 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh