सचिन तेंदुलकर ने रेस से पहले शूमाकर से मुलाकात की
अन्य खेल, खेल, ताजा खबरें 2:11 am

तेंदुलकर के भारत की पहली फार्मूला वन रेस को झंडा दिखाने की उम्मीद है। वह अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा के साथ बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचे। हालांकि उनके बेटे अर्जुन की अनुपस्थिति हैरानी भरी थी।
भारत के इस स्टार क्रिकेटर का स्वागत सर्किट पर रेस के प्रमोटर जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक समीर गौड़ ने किया। सर्किट पर पहुंचने के तुरंत बाद तेंदुलकर ने फार्मूला वन के अध्यक्ष बर्नी एक्लेस्टोन से लाउंज एरिया में मुलाकात की और करीब आधे घंटे तक उनसे बात की।
इसके बाद महान ड्राइवर जैकी स्टेवार्ट और बालीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर भी पहुंच गए। तेंदुलकर ने इंतजार कर रहे फोटोग्राफरों को भी एक्लेस्टोन, गौड़ और ग्रोवर के साथ पोज दिया लेकिन उन्होंने कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा, 'मैं बाद में सभी से बात करूंगा।'
