धोनी और बिंद्रा को लेफ्टिनेंट कर्नल पद की मानद उपाधि

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को लेफ्टिनेंट कर्नल पद से नवाजा जाएगा.

टेरीटोरियल आर्मी मंगलवार को धोनी और बिंद्रा को लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि से सम्मानित करेगी. रक्षा मंत्रालय ने दोनों खिलाडियों को अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के चलते यह उपाधि देने का फैसला किया है.

क्रिकेट की दुनिया में सफल कप्तानों में महेंद्र सिंह धोनी ने इसी साल टीम इंडिया को विश्व चैम्पियन बनाया था. इसके साथ बीजिंग ओलंपिक में देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा को भी यह उपाधि दी जाएगी.

इसके अलावा युद्ध विशेषज्ञ डीपक अन्नाजी राव को भी आर्म्ड फॉर्सेस को कमांडो ट्रेनिंग के लिए मेजर की उपाधि दी जाएगी.

उल्लेखनीय है कि लेफ्टिनेंट कर्नल का पद सेना में काफी बड़ा होता है, ये पद कर्नल से एक रैंक नीचे और मेजर और कैप्टन से बड़ा होता है.

सेना इससे पहले 2008 में कपिल देव को लेफ्टिनेंट की उपाधि से सम्मानित कर चुकी है. जबकि 2010 में भारतीय वायु सेना ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को ग्रुप कैप्टन की उपाधि दी थी.

Posted by राजबीर सिंह at 9:44 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh