बिंद्रा ने कटाया लंदन का टिकट


म्यूनिख [जर्मनी]। शुरू के तीन मौके गंवाने के बाद बीजिंग ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा निशानेबाजी विश्व कप [चरण-चार] में 10 मी एयर राइफल स्पर्धा में शनिवार को आठवां स्थान हासिल करने के बावजूद 2012 लंदन ओलंपिक खेलों का कोटा हासिल करने में सफल रहे। वह कोटा प्राप्त करने वाले भारत के आठवें निशानेबाज बन गए हैं।

भारत को ओलंपिक खेलों में पहला व्यक्तिगत स्वर्ण दिलवाने वाले बिंद्रा ने क्वालीफाइंग राउंड में 596 का स्कोर बनाया जिससे वह आठ अन्य के साथ बराबरी पर थे लेकिन फाइनल्स में पहुंचने में सफल रहे क्योंकि शूट आफ में उनका स्कोर 52.6 था। बिंद्रा 646.2 [596 और 50.2] के स्कोर से आठवें स्थान पर थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने लंदन ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया क्योंकि आज की स्पद्र्धा में शीर्ष पर रहने वाले छह निशानेबाज पहले ही क्वालीफाई कर चुके थे। बिंद्रा के पास ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का यह अंतिम दूसरा मौका था। इसके बाद उनके पास आखिरी मौका दोहा में होने वाले एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में होगा। इससे पूर्व वह इस साल पिछले तीन मौकों सिडनी [आस्ट्रेलिया], चांगवोन [कोरिया] और फोर्ट बेनिंग [अमेरिका] में असफल रहे थे।

राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन के सचिव राजीव भाटिया ने कहा, 'छह निशानेबाज उनसे ऊपर थे जो पहले ही क्वालीफाई कर चुके थे इसलिए नियमों के अनुसार कोटा अभिनव को प्राप्त हुआ।' चीन के किनान झू [651] से स्वर्ण जबकि हमवतन ताओ वांग [649.5] ने रजत प्राप्त किया। स्लोवाकिया के जोजफ गोन्सी [649.3] को कांस्य मिला।इस विश्व कप में 86 देशों के 890 निशानेबाज शिरकत रहे हैं जो महाद्वीपीय चैंपियनशिप से पहले 2012 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का अंतिम मौका है।

इससे पहले भारत की तरफ से पुरुष वर्ग में गगन नारंग [एयर राइफल], हरिओम [50 मी प्रोन], रंजन सिंह सोढी [डबल ट्रैप], संजीव राजपूत [50 मी राइफल थ्री पाजीशन], विजय कुमार [रैपिड फायर पिस्टल] जबकि महिला वर्ग में अनुराज सिंह [एयर पिस्टल] और राही सरनोबत [25 मी स्पो‌र्ट्स पिस्टल] लंदन में अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों का कोटा हासिल कर चुके हैं। हालांकि बिंदा के क्वालीफाई करने के बाद लंदन के लिए टिकट कटाने वालों की कतार में तीन बड़े भारतीय निशानेबाजों के नाम और शामिल हैं और ये हैं सिडनी ओलंपिक के रजत पदक विजेता राजयव‌र्द्धन सिंह राठौर, समरेश जंग और अंजली भागवत।

Posted by राजबीर सिंह at 6:57 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh