थाईलैंड में तीन माह पहले आई बाढ़ में अब तक 446 लोगों की मौत
ताजा खबरें, दुनिया, देश-विदेश 9:16 pm
थाईलैंड के ऊपरी हिस्से में तीन माह पहले आई बाढ़ में अब तक 446 लोगों की मौत हो चुकी है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि केंद्रीय प्रांत नेखोन सवान में सबसे अधिक 61 और अयुथया प्रांत में 53 लोगों की मौत हुई है.
मध्य जुलाई में भारी मानसूनी बारिश के कारण देश के ऊपरी भाग में स्थित बांधों द्वारा पानी छोड़ने से अचानक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.
बाढ़ के कारण 25 जुलाई से अब तक 77 प्रांतों में से 64 प्रांतों के एक करोड़ लोग और 33 लाख घर प्रभावित हुए हैं.
देश के 13 प्रांतों के 70 राजमार्ग जलमग्न हो गए हैं और उत्तर जाने वाली रेलगाड़ियों के परिचालन को स्थगित कर दिया गया है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि केंद्रीय प्रांत नेखोन सवान में सबसे अधिक 61 और अयुथया प्रांत में 53 लोगों की मौत हुई है.
मध्य जुलाई में भारी मानसूनी बारिश के कारण देश के ऊपरी भाग में स्थित बांधों द्वारा पानी छोड़ने से अचानक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.
बाढ़ के कारण 25 जुलाई से अब तक 77 प्रांतों में से 64 प्रांतों के एक करोड़ लोग और 33 लाख घर प्रभावित हुए हैं.
देश के 13 प्रांतों के 70 राजमार्ग जलमग्न हो गए हैं और उत्तर जाने वाली रेलगाड़ियों के परिचालन को स्थगित कर दिया गया है.
Posted by राजबीर सिंह
at 9:16 pm.