जेल में एक ही कोठरी में बंद हैं सलमान बट और मोहम्मद आसिफ

स्पाट फिक्सिंग के दोषी पाकिस्तानी क्रिकेटरों सलमान बट और मोहम्मद आसिफ को वैंड्सवर्थ जेल में एक ही कोठरी में साथ रखा गया है।

सुनवाई के दौरान इन दोनों ने एक दूसरे को दोषी ठहराने का प्रयास किया था. बट को इस मामले में ढाई साल जबकि आसिफ को एक साल की सजा सुनाई गई है.

' डेली मेल' ने जेल के सूत्रों के हवाले से कहा, ''उनके पास कोई विकल्प नहीं है. इस बारे में फैसला जेल के अधिकारी करते हैं. यह बल्लेबाज और गेंदबाज एक साथ है लेकिन रन अप के लिए भी जगह नहीं है ओवरस्टैप करने की संभावना तो भूल ही जाइये.''

सुनवाई के दौरान आसिफ ने आरोप लगाया था कि तीन पूर्व निर्धारित नोबाल की दूसरी नोबाल फेंकने से पहले बट ने उन्हें अपशब्द कहे थे. बत्तीस महीने की जेल की सजा पाने वाले सट्टेबाज मजहर मजीद के साथ जानबूझकर तीन नोबाल फेंकने का षड्यंत्र रचा गया था.

उस समय बट के वकील अली बाजवा क्यूसी ने कहा था कि आसिफ नोबाल को सही साबित करने के लिए मनगढ़ंत बातें कह रहा है. बाजवा ने साथ ही आसिफ पर आरोप लगाया था कि वह मजीद बंधुओं के साथ अपने रिश्तों के बारे में झूठ बोल रहा है.

आसिफ ने साथ ही कहा था कि टेस्ट मैच के दौरान नोबाल फेंकने के लिए बट का कथित फिक्सिंग में शामिल होना तय था.

Posted by राजबीर सिंह at 7:37 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh