सिगरेट के पैकेट की तरह मोबाइल के ऊपर भी लिखी होनी चाहिए. चेतावनी

 मोबाइल
सेहत के लिए खतरनाक है मोबाइल

यह लंबी बहस का विषय रहा है कि मोबाइल फोन से कैंसर होता अथवा नहीं.

अब वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि सेहत के लिए खतरनाक है मोबाइल.

ब्रिटेन के वैज्ञानिकों का दावा है कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से सेहत को काफी नुकसान हो सकता है. इससे मस्तिष्क का ट्यूमर भी हो सकता है.

समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक वैज्ञानिकों ने अपनी शोध रिपोर्ट में कहा है कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल लंबे समय तक करने से दिमाग में एक विरल किस्म का ट्यूमर विकसित हो सकता है, जिसे ‘ग्लाइओमा’ कहते हैं.

वर्ष 2008 में स्वीडन में हुए एक अध्ययन में कहा गया था कि जो बच्चे मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, उनमें इस ट्यूमर के बनने की आशंका अधिक होती है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि मोबाइल के इस्तेमाल का असर व्यक्ति की यौन क्षमता,गर्भवस्था के दौरान इसका उपयोग करने वाली महिलाओं के बच्चों के व्यवहार और मस्तिष्क की कोशिकाओं पर पड़ता है.

इस शोध से जुड़े वैज्ञानिक डेनिस हेनशॉ का कहना है कि सिगरेट के पैकेट की तरह मोबाइल के ऊपर चेतावनी लिखी होनी चाहिए.

Posted by राजबीर सिंह at 10:55 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh