बुंदेलखण्ड की आवाज नहीं सुन रही मायावती सरकार
विशेष 9:53 am
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार पर बुंदेलखण्ड की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यहां की आवाज दिल्ली तक पहुंच गई लेकिन प्रदेश की राजधानी तक नहीं पहुंची और वह इसे लखनऊ तक पहुंचाकर रहेंगे.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ कांग्रेस की रैली को सम्बोधित करने आए राहुल ने उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार पर आरोप लगाते हुए उपस्थित जनसमूह से कहा 'आवाज को सुनने वाले की जरूरत होती है. आपकी आवाज दिल्ली में सुनाई दे रही है, लेकिन लखनऊ में नहीं सुनी जा रही है.’उन्होंने कहा, 'मैं बताना चाहता हूं कि हम बुंदेलखण्ड की जनता की आवाज को लखनऊ तक पहुंचाकर छोड़ेंगे.’
राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक समस्या पिछड़ों, गरीबों और दलितों के सामने है.
प्रदेश सरकार पर इन तबकों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'जहां जाता हूं, वहां इन वर्गों के लोग शिकायत करते हैं कि उनके पास बीपीएल कार्ड नहीं है. लिहाजा, उन्हें वाजिब सुविधा नहीं मिलती. हम प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि वह इस दिशा में कुछ करें.’
राहुल ने कहा कि कुछ साल पहले इस क्षेत्र के लोग अपनी समस्याएं लेकर उनके पास गए थे.
मगर उस वक्त उनकी बातें उनकी समझ में नहीं आई थीं. अब इस क्षेत्र की समस्याओं ने इलाके के लोगों से उनके रिश्ते कायम कर दिये हैं.
बुंदेलखण्ड में हाल में कथित रूप से गरीबी के कारण दो लोगों द्वारा आत्महत्या किये जाने का जिक्र करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा 'भोजन का अधिकार सबसे जरूरी कार्यक्रम है और इसे हमें पूरे भारत में लागू करना है, क्योंकि इसी कार्यक्रम से ऐसी करुण कहानियां बंद होंगी. इस योजना से उन लोगों के परिवारों को सहारा मिलेगा, जो लोग विडम्बना का शिकार हुए हैं.’
इस रैली में प्रधानमंत्री के साथ केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, प्रदीप जैन, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।सहारा समय से साभार





