फरीदाबाद में गिरा प्लेन, 10 की मौत

फरीदाबाद,आँखों देखी संवादाता : दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सेक्टर-22 के पास घनी आबादी वाली पर्वतीय कॉलोनी में एक चार्टर्ड प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस एयर-ऐंबुलेंस के हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। एयर-ऐंबुलेंस से एक मरीज को पटना से दिल्ली लाया जा रहा था। प्लेन में सवार सभी 7 लोग मारे गए, जबकि 3 महिलाएं उस घर में मारी गईं जिस पर यह विमान गिरा।

अपोलो का एयर-ऐंबुलेंस पीलिया से पीडि़त गंभीर मरीज राहुल राज (18 वर्ष) को लेकर शाम पौने छह बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। प्लेन में राहुल के साथ उसके चचेरे भाई रत्नेश, नर्स सीरील और अपोलो के इमरजेंसी के सीएमओ डॉ. अरशद और डॉ. राजेश सवार थे। विमान के पायलट हरप्रीत और को-पायलट मनप्रीत कटारिया थे।

पालम एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति के इंतजार में विमान फरीदाबाद के पास उड़ान भर रहा था। तभी तेज आंधी चलने लगी। शायद उसी की चपेट में आकर विमान का संतुलन बिगड़ा और रात करीब साढ़े दस बजे फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी के दो मकानों पर तेज धमाके की आवाज के साथ वह गिर गया। प्लेन क्रैश होने की वजह से मकानों में आग लग गई, जिससे एक के बाद एक तीन गैस सिलिंडर एक साथ फटे। इससे मौके पर भगदड़ मच गई।

दुर्घटना से सीधे प्रभावित मकानों में घटना के समय नौ लोगों के मौजूद रहने की सूचना मिली है, जिसमें से तीन की मौत हो गई।

इस घटना के बाद पर्वतीय कॉलोनी इलाके में हादसे को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इससे इलाके में ट्रैफिक जाम हो गया जिसकी वजह से दुर्घटनास्थल पर पुलिस और ऐंबुलेंस की गाड़ियों को पहुंचने में काफी दिक्कत पेश आई।

Posted by राजबीर सिंह at 11:16 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh