फरीदाबाद में गिरा प्लेन, 10 की मौत
11:16 pm
अपोलो का एयर-ऐंबुलेंस पीलिया से पीडि़त गंभीर मरीज राहुल राज (18 वर्ष) को लेकर शाम पौने छह बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। प्लेन में राहुल के साथ उसके चचेरे भाई रत्नेश, नर्स सीरील और अपोलो के इमरजेंसी के सीएमओ डॉ. अरशद और डॉ. राजेश सवार थे। विमान के पायलट हरप्रीत और को-पायलट मनप्रीत कटारिया थे।
पालम एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति के इंतजार में विमान फरीदाबाद के पास उड़ान भर रहा था। तभी तेज आंधी चलने लगी। शायद उसी की चपेट में आकर विमान का संतुलन बिगड़ा और रात करीब साढ़े दस बजे फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी के दो मकानों पर तेज धमाके की आवाज के साथ वह गिर गया। प्लेन क्रैश होने की वजह से मकानों में आग लग गई, जिससे एक के बाद एक तीन गैस सिलिंडर एक साथ फटे। इससे मौके पर भगदड़ मच गई।
दुर्घटना से सीधे प्रभावित मकानों में घटना के समय नौ लोगों के मौजूद रहने की सूचना मिली है, जिसमें से तीन की मौत हो गई।
इस घटना के बाद पर्वतीय कॉलोनी इलाके में हादसे को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इससे इलाके में ट्रैफिक जाम हो गया जिसकी वजह से दुर्घटनास्थल पर पुलिस और ऐंबुलेंस की गाड़ियों को पहुंचने में काफी दिक्कत पेश आई।





