पत्रकार पर लगा दस हजार का जुर्माना
विशेष 10:50 pm
नई दिल्ली, आँखों देखी संवादाता : यहाँ की एक स्थानीय अदालत ने आज टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले मामले में कुछ टेलीकॉम कंपनियों को अभियुक्त बनाने की याचिका पर पत्रकार भारत भूषण नौडियाल पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। विशेष सीबीआइ जज ओपी सैनी ने मुंबई के पत्रकार भारत भूषण नौडियाल को चेताया है कि अगर वह तीन दिनों के भीतर जुर्माने की राशि नहीं जमा करते हैं तो उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया जाएगा।नौडियाल ने अपनी याचिका में कहा था कि वीडियोकॉन के स्वामित्व वाली डाटाकॉम, एस-टेल, एयरसेल और मैक्सिस कंपनियां टूजी लाइसेंस देने के लिए अयोग्य थीं। इन कंपनियों को लाइसेंस देने के लिए नियमों के साथ खिलवाड़ किया गया है !





