अजीत कुमार सेठ होंगे अगले कैबिनेट सचिव
राजनीति 8:19 pm
59 वर्षीय अजीत अपनी कार्यकुशलता के कारण एक बेहतरीन नौकरशाह के रूप में जाने जाते हैं। सूत्रों के अनुसार अजीत की नियुक्ति को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति दो साल के कार्यकाल के लिए की गई है। इस पद की दौड़ में अजीत सेठ ने नेहरू-गांधी परिवार के करीबी पुलक चटर्जी और बिहार के मुख्य सचिव अनूप मुखर्जी को पछाड़ा।
24 नवंबर 1951 को जन्मे सेठ ने कैमिस्ट्री में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। एक जनवरी 2009 को डेपुटेशन पर केंद्र में आने से पहले सेठ यूपी सरकार में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं। केरल के 1970 बैच के आईएएस अफसर 63 वर्षीय चंद्रशेखर को 2007 में इस पद पर नियुक्त किया गया था, बाद में उनका कार्यकाल एक-एक कर दो साल के लिए बढ़ा दिया गया।





