उत्तर प्रदेश मे जिलावार नियुक्त किये गये पर्यवेक्षक
राजनीति 8:22 pm
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव 2012 के लिए प्रत्याशी चयन के लिए जिलावार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है.जिलावार नियुक्त किये गये पर्यवेक्षकों का केवल यह दायित्व होगा कि वह विधानसभावार चुनाव समितियों की बैठकें आयोजित करवाकर चुनाव समितियों के सदस्यों की मौजूदगी एवं उनके हस्ताक्षयुक्त पैनलों की सूची जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को 31मई तक आवश्यक रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायेंगे.
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद गोण्डा में पूर्व विधायक मंगल देव सिंह, बलरामपुर में पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, बहराइच में पूर्व विधायक रघुराज उपाध्याय एवं पूर्व महामंत्री श्यामकिशोर शुक्ला, श्रावस्ती में इकबाल मुस्तफा, संतकबीर नगर में पूर्व एमएलसी राकेश मिश्रा, बस्ती में संजयन त्रिपाठी एवं पूर्व पार्षद गिरीश मिश्रा, सिद्धार्थनगर में विजय शंकर पाण्डेय एवं पूर्व विधायक गौरी शंकर मिश्रा, गोरखपुर में परमात्मा सिंह पूर्व विधायक एवं पूर्व विधायक राम कुमार भार्गव, महराजगंज में पूर्व विधायक श्रीमती कमला साहनी, देवरिया में विधायक माधव पासवान एवं सैयद जमाल, कुशीनगर में रामजी गिरि, मऊ में राजीव उपाध्याय, बलिया में पूर्व सांसद बलिहारी बाबू, आजमगढ़ में पूर्व विधायक माधो प्रसाद, जौनपुर में पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, वाराणसी में पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह, चन्दौली में मारकण्डेय सिंह, गाजीपुर में अवधेश सिंह, मिर्जापुर में मणि शंकर पाण्डेय, संतरविदासनगर में अरूण यादव एवं परमिन्दर सिंह, सोनभद्र में वीरेन्द्र सिंह पूर्व मंत्री एवं जगन्नाथ कुशवाहा को बनाया गया है.
इसके अलावा बदायूं में मुतीउर्रहमान, पीलीभीत में फखरे अहमद शोबी एवं पूर्व विधायक रामकृष्ण, बरेली में विधायक प्रदीप माथुर एवं रणवीर शर्मा, शाहजहांपुर में सरदार कुलदीप सिंह एवं पूर्व विधायक डा. विनाद तिवारी, बिजनौर में श्रीमती फूलमती सैनी, मुरादाबाद में डा. शैलेश पाठक एवं पूर्व विधायक अमरचन्द्र शर्मा, जेपी नगर में डा. मोहम्मद उल्ला, रामपुर में नीता यादव एवं पूर्व मंत्री रीना कुमारी, सीतापुर में रत्नाकर सिंह, लखीमपुरखीरी में डा. अलाउद्दीन एवं पूर्व विधायक चेतराम, हरदोई में विधायक श्यामकिशोर शुक्ला, उन्नाव में विधायक अजय कपूर एवं मदन मोहन शुक्ला, लखनऊ में विधायक ईश्वरचन्द्र शुक्ल एवं दिग्विजय सिंह, फैजाबाद में पूर्व सांसद राजनारायण पासी एवं राम जियावन यादव, अम्बेडकर नगर में संतोष श्रीवास्तव एवं राघवराम मिश्रा, बाराबंकी में केके सिन्हा एवं पूर्व विधायक भगौती चौधरी, प्रतापगढ़ में विजय प्रकाश पूर्व विधायक, फतेहपुर में हाफिज मोहम्मद उमर पूर्व विधायक, इलाहाबाद में जेएन विश्वकर्मा, इलाहाबाद देहात में श्यामलाल पुजारी, कौशाम्बी में रियासत अली एवं प्रमोद पाण्डेय, कानपुर नगर में मुईद अहमद एवं रामयज्ञ द्विवेदी, कानपुर देहात में विधायक संजय कपूर, इटावा में पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा एवं श्रीमती प्रतिमा सिंह, औरैया में देवी प्रसाद तिवारी, कन्नौज में अजय यादव एंव श्रीमती सुनीता सिंह, फर्रूखाबाद में पूर्व विधायक खालिद गौरी, बांदा में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह एवं देवेन्द्र गौतम, चित्रकूट में श्यामकृष्ण पाण्डेय, महोबा में रामकुमार दुबौलिया, हमीरपुर में विनोद चतुर्वेदी विधायक एवं बिहारी लाल आर्य, झांसी में राजेन्द्र सिंह लोधी पूर्व विधायक एवं छोटे लाल वर्मा पूर्व विधायक, जालौन में रमेश मिश्रा, ललितपुर में अमिताभ लवानियां पूर्व विधायक, आगरा शहर में यामिनी रमण आचार्य एवं पूर्व विधायक पूरन सिंह, आगरा देहात में जावेद अली खां पूर्व मंत्री, फिरोजाबाद में हरीकिशन पिप्पल, मैनपुरी में निहाल सिंह जैन पूर्व सांसद, मथुरा में गणेश शंकर पाण्डेय एवं पूर्व विधायक दीपक कुमार, अलीगढ़ में उदयवीर सिंह पूर्व विधायक एवं अतुल चतुर्वेदी, हाथरस में अश्विनी शर्मा, एटा में आदेश तिवारी, कांशीराम नगर में उमरूददीन गद्दी, गाजियाबाद जिला में सरदार सिंह, गौतमबुद्धनगर में सतीश त्यागी, मेरठ में सुरेन्द्र प्रकाश गोयल एवं डा.अख्तर काजमी पूर्व विधायक, बागपत में आनन्द त्यागी, बुलन्दशहर में सोमांश प्रकाश पूर्व विधायक एवं नेकचन्द्र पाण्डेय पूर्व विधायक, मुजफ्फरनगर में सुरेन्द्र कपित पूर्व विधायक एवं श्योपाल सिंह गूजर, सहारनपुर में सुखवीर सिंह गहलौत को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.





