सत्ता छोड़ सकते हैं कर्नल गद्दाफी!

लीबिया: लीबिया के तानाशाह कर्नल मुअम्मर गद्दाफी बढ़ते अंतरराष्ट्रीय और सैन्य दबाव के कारण सत्ता छोड़ सकते हैं। लीबिया के उप विदेश मंत्री खालिद केम ने पहली बार इस बात के संकेत दिए कि जब तक संघर्ष विराम की वार्ता पूरी नहीं हो जाती वे अस्थाई तौर पर पद पर बने रह सकते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि भविष्य में वार्ता के लिए सभी राजनीतिक विकल्प सामने रख दिए गए है।

'द टेलीग्राफ' ने खालिद के हवाले से कहा,'लीबिया की जनता को इसका फैसला लेना है।' उनका यह बयान यूरोपीय और अफ्रीकी संघ के राजनयिकों द्वारा युद्धविराम एवं समझौते की पेशकश के बाद आया है। खालिद ने कहा कि लीबिया सरकार ने युद्ध विराम का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र को स्वयं भेजा है। उन्होंने कहा कि लीबियाई नेता का तुरंत गद्दी छोड़ने का विचार नहीं है और इस मुद्दे पर समझौता पश्चिमी देशों से नहीं होगा।

संयुक्त राष्ट्र के सचिव बान की मून और फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को भेजे इस पत्र में युद्ध विराम की बात दोहराई गई है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र द्वारा निगरानी रखने और विद्रोही समूह से अंतिम समझौता और नई शासन व्यवस्था का प्रस्ताव शामिल है। उन्होंने उस रिपोर्ट का खंडन किया जिसमें कहा गया है कि गद्दाफी की लीबिया से सुरक्षित निकासी के लिए अगले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा के नेतृत्व में अफ्रीकन मध्यस्थ आ रहे हैं।

उधर, यूरोपीय राजनयिकों ने गद्दाफी के तुरंत पद छोड़ने की अपनी मांग पर नरमी लाते हुए कहा है कि लीबिया की राजनीति का भविष्य तय होने तक गद्दाफी अपने पद पर बने रह सकते हैं।

बर्लुस्कोनी ने किया खंडन:-

इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने उन दावों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि नाटो के हवाई हमले में गद्दाफी का एक बेटा मारा गया। बर्लुस्कोनी ने एक चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि नाटो सेना को 29 वर्षीय सैफ अल-अरब के मारे जाने के संबंध में कोई सूचना नहीं है। लीबिया सरकार द्वारा इस बयान को उन्होंने 'दुष्प्रचार' करार दिया। प्रधानमंत्री ने कहा 'सचाई यह है कि गद्दाफी का यह बेटा लीबिया में नहीं है बल्कि किसी और देश में रह रहा है।

Posted by राजबीर सिंह at 6:51 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh