यूनान की नयी अंतरिम सरकार की घोषणा आज
Posted by राजबीर सिंह ताजा खबरें, दुनिया, देश-विदेश 8:53 pm
यूरोप के देशों के दबाव के बावजूद यूनान के दोनों दलों के बीच सरकार बनाने संबंधी बातचीत तीसरे दिन तक खिंच गयी.
यूनान में पैदा हुए राजनीतिक संकट को लेकर प्रधानमंत्री जॉर्ज पापेंद्रू और विपक्ष के नेता एंटोनिस समारास के बीच बातचीत सोमवार को शुरू हुई थी.
इस राजनीतिक संकट से यूनान के राहत ऋण पैकेज और यूरो मुद्रा को छोड़ने की संभावनाएं पैदा हो गयी थीं.
दोनों नेता एक ऐतिहासिक समझौते पर पहुंचे जिसके अनुसार अंतरिम सरकार के गठन की बात कही गयी, अंतरिम सरकार संसद के माध्यम से यूरोप से मिलने वाले 179 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रयोग करेगी.
इससे यूनान की अर्थव्यवस्था की शोधन क्षमता और यूरो मुद्रा के प्रयोग छोड़ने संबंधी समस्या का अंत होगा.
पापेंद्रू ने कहा कि समझौता पूरा होने पर वह अपना पद छोड़ देंगे. पिछले हफ्ते पापेंद्रू ने घोषणा की थी कि वह नये कर्ज संबंधी समझौते पर जनमत संग्रह कराएंगे जिसके बाद देश में राजनीतिक संकट उत्पन्न हो गया और दूसरे यूरोपीय देशों के नेता नाराज हो गए.
पापेंद्रू की अपनी सोशलिस्ट पार्टी के नेताओं ने उनके खिलाफ विद्रोह कर दिया.
यूनान ने यूरोपीय देशों के साथ एक हफ्ते पहले ही कर्ज संबंधी समझौता किया था.
अधिकारियों ने कहा कि नयी कैबिनेट के गठन की घोषणा दोपहर में पार्टी सदस्यों की बैठक के बाद कर दी जाएगी.फिर बढ़ाई कीमते तो यूपीए से अलग हो जाएगी ममता बनर्जी
Posted by राजबीर सिंह ताजा खबरें, देश-विदेश, राजनीति, राष्ट्रीय 8:39 pm
वहीं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पेट्रोल मूल्य वृद्धि वापसी से इंकार किया.
केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के साथ कोलकाता में बैठक के बाद ममता ने कहा कि हम इंतजार नहीं करेंगे. पेट्रोलियम उत्पादों और रसोई गैस की कीमतें यदि फिर बढ़ाई जाती हैं तो हम इस सरकार के साथ नहीं रहेंगे.
इस बीच प्रधानमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल से नई दिल्ली में मुलाकात की और उन्होंने पेट्रोल की कीमत में गुरुवार को हुई प्रति लीटर 1.80 रुपये की बढ़ोतरी वापस लेने से इंकार किया.
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता ने इस बारे में जानकारी कोलकाता में पत्रकारों को दी. ममता ने यह भी बताया कि मनमोहन सिंह ने सांसदों से कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है कि केरोसिन, डीजल और रसोई गैस की कीमतें भविष्य में बढ़ेंगी.
बनर्जी ने कहा कि मैंने अपने सांसदों से पूछा कि प्रधानमंत्री ने उनसे क्या कहा. इस पर सांसदों ने हमें बताया कि प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि गैस, डीजल और रसोई गैस के दाम आगे बढ़ेंगे कि नहीं इस बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बात का भरोसा नहीं दिया कि दाम बढ़ेंगे या नहीं. मूल्य वृद्धि न होने के बारे में उन्होंने प्रतिबद्धता नहीं दी.
प्रधानमंत्री के रुख को एक कूटनीतिक चाल बताते हुए नाराज ममता ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जब पेट्रो उत्पादों की कीमतें बढ़ती हैं तो देश में इनकी कीमतें बढ़ा दी जाती हैं और जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतें कम होती हैं तो घरेलू बाजार में कीमतें कम नहीं की जातीं.
ममता ने यह बयान मुखर्जी के साथ हुई मुलाकात को सामान्य बैठक बताने के कुछ मिनट बाद दिया.
केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने ममता के साथ बैठक के दौरान केवल राज्य की वित्तीय परेशानी पर ही नहीं बल्कि सभी मुद्दों पर भी बातचीत की.
मुखर्जी ने कहा कि केवल वित्तीय समस्या ही नहीं हमने सभी मुद्दों पर बातचीत की. मैंने सुना है कि तृणमूल के सांसदों ने प्रधानमंत्री से भी चर्चा की है. प्रधानमंत्री ने भी उनके समक्ष अपनी बात रखी है.
हरिद्वार में गायत्री महाकुंभ में भगदड़,5 मरे
Posted by राजबीर सिंह आध्यात्म, ताजा खबरें, देश-विदेश, राष्ट्रीय 10:56 pm
उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार को गायत्री महाकुंभ में भगदड़ मच गई.जिसमें पांच श्रद्धालुओं की मौत होने की आशंका है.
हरिद्वार में गायत्री महाकुंभ के तहत लालजी टापू पर यज्ञ का आयोजन किया गया था. जिसमें शाकमल होने की जल्दबाजी से कार्यक्रम में भगदड़ मच गई.
इस भगदड़ में कई श्रद्धालुओं के घायल होने खबर है. साथ ही पांच श्रद्धालु की मौत हो गई है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूरी ने रविवार को गायत्री महाकुंभ की प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की.
हरिद्वार में गायत्री महाकुंभ 6 नवंबर से शुरू हो गया था. इसका समापन 10 नवंबर को होने वाला है.
इस दौरान दुनियाभर से 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के इस गायत्री महाकुंभ आने की उम्मीद है.
महाकुंभ का आयोजन गायत्री परिवार के संस्थापक श्रीराम शर्मा आचार्य की जन्मशताब्दी समारोह के अवसर पर किया जा रहा है.
विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सम्बोधित भी करेंगे.
पाकिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट, एक राजनेता और अंगरक्षक की मौत
Posted by राजबीर सिंह ताजा खबरें, दुनिया, देश-विदेश 7:33 pm
पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पूर्व मेयर हनीफ जादून ईद उल अजहा की नमाज अदा करने के बाद जैसे ही इबादतगाह से रवाना होने लगे उसी समय आत्मघाती बम हमलावर ने खुद को उड़ा दिया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जादून और उनके अंगरक्षक की तुरंत मौत हो गई.
सात घायलों में जादून का बेटा भी शामिल है. घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है. यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब करोड़ों लोग ईद उल अजहा का त्योहार मना रहे हैं.
सरकार ने आतंकवादी वारदातों को रोकने के लिये पूरे पाकिस्तान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. किसी भी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि इस तरह के हमले के लिये पाकिस्तानी तालिबान पर आरोप लगते रहे हैं.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश निजी यात्रा पर मुम्बई पहुंचे
Posted by राजबीर सिंह ताजा खबरें, दुनिया, देश-विदेश 7:32 pm
हवाई अड्डे से वह दक्षिण मुंबई स्थित ताज महल होटल पहुंचे.
एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने बताया, ‘वह किसी निजी काम के सिलसिले में मुंबई में हैं.’
पुलिस ने कहा कि 65 वर्षीय बुश और उनकी टीम ताज महल होटल में ठहरी है जहां पूर्व राष्ट्रपति किसी कार्यक्र म में शामिल हो सकते हैं.
पुलिस के अनुसार, बुश की सुरक्षा के लिये होटल के बाहर एक त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात कर दिया गया है.
बुश वर्ष 2001-09 के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति रहे हैं.
उनके बुधवार सुबह मुंबई से रवाना होने की संभावना है.तृणमूल कांग्रेस के सांसद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे
Posted by राजबीर सिंह ताजा खबरें, देश-विदेश, राजनीति, राष्ट्रीय 7:30 pm
पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस दौरान कोलकाता में ही रहेंगी.
वहां मंगलवार को दोपहर बाद वह केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगी. मुखर्जी के साथ बैठक में राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा भी बनर्जी के साथ रहेंगे.
सूत्रों ने बताया कि बनर्जी और मुखर्जी के बीच पश्चिम बंगाल की वित्तीय मांगों पर चर्चा होगी.
नई दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव एवं जहाजरानी राज्यमंत्री मुकुल राय ने कहा कि हम मंगलवार शाम पांच बजे प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मिलेंगे. वहां तृणमूल कांग्रेस के सभी राज्यसभा और लोकसभा सदस्य जुटेंगे. हम पेट्रोल मूल्यवृद्धि के मुद्दे पर चर्चा करेंगे.
राय ने कहा कि मुलाकात के बाद हम शुरुआती तौर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे लेकिन अंतिम निर्णय पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी और पार्टी लेगी. इसके बाद ही हम अपने अंतिम रुख की घोषणा करेंगे.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पेट्रोल मूल्यवृद्धि पूर्ण रूप से वापस लिए जाने का सवाल ही नहीं उठता जैसा कि तृणमूल ने मांग रखी है.
सरकार हालांकि तृणमूल का यह सुझाव मान सकती है कि पेट्रोल मूल्यवृद्धि जैसे संवेदनशील मुद्दों पर फैसला लिए जाने से पहले घटक दलों से सलाह-मशविरा कर लिया जाए.
सूत्रों ने बताया कि तृणमूल के विरोध को देखते हुए सरकार रसोई गैस और अन्य पेट्रोलियम पदार्थो के दाम बढ़ाने की अपनी योजना स्थगित कर सकती है.
तृणमूल कांग्रेस संप्रग का दूसरा सबसे बड़ा घटक दल है. लोकसभा में इसके 18 सदस्य हैं.
पार्टी ने ईंधन और कोयले के मूल्य में वृद्धि पर शुक्रवार को संप्रग गठबंधन से अलग होने की मौखिक चेतावनी दी थी लेकिन पार्टी नेता ममता बनर्जी ने कोई फैसला नहीं लिया है.
उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद कान (फ्रांस) से लौटने पर उनसे मुलाकात की इच्छा जताई थी.
मनमोहन सिंह ने पेट्रोल मूल्यवृद्धि को यह कहते हुए सही ठहराया था कि पेट्रोल की कीमतों से नियंत्रण हटाने का फैसला उपभोक्ता वस्तुओं के बाजार में पारदर्शिता लाना सुनिश्चित करने के एक हिस्से के तौर पर लिया गया था.
शुक्रवार को ही तृणमूल संसदीय दल ने पेट्रोल के दाम बार-बार बढ़ाए जाने पर गहरी चिंता जताई थी और इसे पार्टी के लिए अस्वीकार्य बताया था.
पार्टी ने यह आरोप भी लगाया था कि इस तरह की घोषणा से पूर्व उसे अंधेरे में रखा जाता है.
तृणमूल संसदीय दल के नेता एवं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि हमने शुक्रवार को सरकार से अलग होने और उसे बाहर से समर्थन देने का फैसला लिया था लेकिन हमारी नेता ममता बनर्जी ने हमसे कहा कि प्रधानमंत्री के देश से बाहर रहने के कारण अभी कोई कदम न उठाया जाए.
दरअसल तृणमूल कांग्रेस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों एवं सरकार के फैसला लिए जाने से पूर्व संप्रग के घटक दलों के बीच समन्वय स्थापित करने की अपनी मांग की उपेक्षा के कारण कांग्रेस से चिढ़ी हुई है.
ऐसा लगता है कि तृणमूल की यह शिकायत कांग्रेस तक पहुंच गई है.
यही वजह है कि केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को ममता बनर्जी और अमित मित्रा से मिलकर राज्य की आर्थिक समस्याओं पर चर्चा करने और केंद्रीय सहायता का मार्ग प्रशस्त करने का निर्णय लिया हैआर्ट ऑफ लिविंग संस्थापक श्रीश्री रविशंकर भी भ्रष्टाचार के खिलाफ निकालेंगे यात्रा
Posted by राजबीर सिंह ताजा खबरें, देश-विदेश, राजनीति 8:06 pm
सोमवार से उनकी उत्तर प्रदेश में चार दिन की यात्रा शुरू हो रही है. अपनी यात्रा के दौरान श्रीश्री सबसे पहले सोमवार को जौनपुर जाएंगे.
मंगलवार (8 नवंबर) को रॉबर्टगंज, बुधवार (9 नवंबर) को मिर्जापुर और गुरुवार (10 नवंबर) को श्री श्री सुल्तानपुर और कानपुर का दौरा करेंगे.
हालांकि आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से इसे सिर्फ महासत्संग का नाम दिया गया है.
वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने श्रीश्री की यात्रा का खुलकर समर्थन किया है. बाबा ने उत्तर प्रदेश में श्रीश्री की यात्रा का स्वागत किया है.
उल्लेखनीय है कि जून में रामलीला मैदान में पुलिस कार्रवाई के बाद बाबा रामदेव का अनशन तुड़वाने के लिए श्रीश्री रविशंकर हरिद्वार पहुंचे थे.
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव है और प्रदेश में सियासी पारा चढ़ चुका है. स्वामी रामदेव की भ्रष्टाचार के खिलाफ रैली की शुरुआत उत्तर प्रदेश के झांसी से हुई थी. इसके साथ-साथ टीम अन्ना भी उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर जगह-जगह लोगों के बीच जाकर सभाएं कर रही है.मक्का में हज के दौरान शैतान को कंकड़ियां मारने की रवायत पूरी
Posted by राजबीर सिंह ताजा खबरें, दुनिया, देश-विदेश 8:05 pm
इस रवायत के साथ ही हज पूरा हो गया.
मक्का के बाहरी इलाके मीना में शैतान को कंकड़ियां मारने की रवायत पूरी की जाती है. इस दौरान हर हज यात्री तीन कंकड़ियां शैतान को मारता है.
इस रवायत के दौरान अतीत में कई बार भगदड़ मच चुकी है जिनमें सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी हैं.
कंकड़ियां मारने की रवायत को पूरा करने के साथ ही लाखों लोगों का हज पूरा हो गया.
शैतान को कंकड़ियां मारते वक्त भी जुबां पर अल्ला हो अकबर था.
इससे पहले शनिवार को अराफात की पहाड़ी पर नमाज अदा करने के बाद हज यात्री मैदानी इलाके मुजदलीफा पहुंचे जहां से उन्होंने कंकड़ियां एकत्र कीं.
इस बार भारत से करीब सवा लाख लोग हज के लिए पहुंचे हैं.
अतीत की घटनाओं को देखते हुए सऊदी सरकार ने इसके पुख्ता इंतजाम किए हैं कि यहां भगदड़ की स्थिति नहीं पैदा हो.
जनवरी, 2006 में मीना के निकट मची भगदड़ में 364 लोगों की मौत हुई थी. वर्ष 2004 में भगदड़ से 251 लोगों की मौत हो गई थी.संजीव भट्ट ने मांगी बुलेट प्रूफ कार और सुरक्षा अधिकारी
Posted by राजबीर सिंह ताजा खबरें, देश-विदेश, राजनीति 7:51 pm
गोधरा दंगों के सिलसिले में नरेन्द्र मोदी के खिलाफ गवाही देने वाले संजीव भट्ट ने अपनी जिंदगी पर बढ़ते खतरे के मद्देनजर यह मांग की है.
उन्होंने राज्य के गृह विभाग को लिखी चिट्ठी में कहा कि मुझे और मेरे परिवार को मोदी समर्थकों और हिंदू चरमपंथियों की ओर से बढ़ते खतरे के मद्देनजर मैं निवेदन करता हूं कि अहमदाबाद से बाहर यात्रा के दौरान मेरे सुरक्षा इंतजामात के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए.
भट्ट ने 2002 के गोधरा दंगों की जांच करने वाले विशेष जांच दल सहित विभिन्न फोरम में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके सहयोगियों के खिलाफ गवाही दी है.
वर्ष 2002 के नरोदा पाटिया नरसंहार के मुख्य गवाह और आरटीआई कार्यकर्ता नदीम सईद की अहमदाबाद में हत्या के परिप्रेक्ष्य में सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर यह पत्र लिखा गया है.
बगदाद में हुए तीन विस्फोटों में छह लोगों की मौत
Posted by राजबीर सिंह ताजा खबरें, दुनिया, देश-विदेश 7:49 pm
अधिकारियों ने बताया कि शोरजा बाजार में तीन अलग-अलग स्थानों पर बम रखे गए थे.
विस्फोट रविवार दोपहर हुए. उस वक्त ईद उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर लोग खरीदारी के लिए बाजार में मौजूद थे.
पुलिस के मुताबिक विस्फोटों में 20 लोग घायल हुए हैं.
इराक में सुन्नी समुदाय के लोग रविवार को बकरीद मना रहे हैं जबकि शिया समुदाय के लोग सोमवार को इस त्यौहार को मनाएंगे.
इराक में हाल के दिनों में हिंसा में कमी आई है लेकिन खतरनाक हमले जारी है.
अमेरीकी सेना इस साल के आखिर तक यहां से लौट जाएगीतृणमूल कांग्रेस के साथ हुए मतभेद जल्द ही दूर होगे : वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी
Posted by राजबीर सिंह अन्य राज्य, ताजा खबरें, देश-विदेश, राजनीति 9:29 pm
पेट्रोल के दामों में की गई वृद्धि वापस लिए जाने से प्रधानमंत्री के इंकार के एक दिन बाद केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि वह पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के कारणों के बारे में बताएंगे.
साथ ही मुखर्जी ने उम्मीद जताई कि इस मुद्दे पर सहयोगी तृणमूल कांग्रेस के साथ हुए मतभेद जल्द ही दूर हो जाएंगे.वित्त मंत्री ने यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा ‘जहां तक तेल की कीमतों का सवाल है तो मैं बाद में बताऊंगा कि तेल विपणन कंपनियों को यह कदम क्यों उठाना पड़ा.’
इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन से अलग होने की धमकी दी है.
इस बारे में मुखर्जी ने कहा ‘मुझे पता चला है कि हमारी अहम सहयोगी तृणमूल कांग्रेस नाराज है. वे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे और मुझे उम्मीद है कि यह मुद्दा हल हो जाएगा.’
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने संप्रग के सहयोगियों को विश्वास में लिए बिना पेट्रोल के दाम बढ़ाने के लिए कल केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की थी.
पार्टी ने इस आधार पर गठबंधन से अलग होने के लिए एक प्रस्ताव स्वीकृत किया कि उसे और उसके मंत्रियों को अंधेरे में रखा जाता है और महत्वपूर्ण मुद्दों की जानकारी नहीं दी जाती. प्रस्ताव में कहा गया है ‘जब हमारी बात नहीं सुनी जाती और मंत्रिमंडल में हम मौन रहें तो मंत्रिमंडल में बने रहने का महत्व क्या है.’
बाद में बनर्जी ने प्रस्ताव में बदलाव किया और कहा कि जब प्रधानमंत्री कान्स में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन से वापस लौटेंगे तो तृणमूल कांग्रेस प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगेगी.
तृणमूल कांग्रेस और संप्रग के अन्य सहयोगी दल जैसे द्रमुक तथा राकांपा ने भी पेट्रोल के दामों में वृद्धि की आलोचना की है.टीम अन्ना के सभी सदस्यों के फोन टैप किये जा रहे हैं : अरविंद केजरीवाल
Posted by राजबीर सिंह ताजा खबरें, देश-विदेश, राजनीति, राष्ट्रीय 9:20 pm
उन्होंने इस संबंध में गृह मंत्री या गृह सचिव से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.
हज़ारे के आंदोलन ‘इंडिया अगेन्स्ट करप्शन’ अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘टीम अन्ना के सभी सदस्यों के फोन टैप किये जा रहे हैं. हमें हमेशा से इस बात का एहसास था लेकिन इसका कोई सबूत नहीं था. बीते कुछ दिनों में हुई कुछ घटनाओं से हमारे संदेह की पुष्टि हो गयी है.’’
केजरीवाल की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार, ‘‘गुरुवार को अन्ना के एक सहयोगी ने एक नोट पढ़कर मुझे सुनाया, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली आने के बाद अन्ना कुछ समय के लिये राजघाट जाना चाहेंगे. सहयोगी चाहता था कि इस बात का खुलासा किसी से भी नहीं किया जाये क्योंकि हज़ारे वहां कुछ समय शांति के साथ बैठना चाहते हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस के तुरंत बाद हमारे दफ्तर में पुलिस की ओर से फोन आया और हमें अन्ना के राजघाट के दौरे के बारे में सभी विवरण देने को कहा गया. इस बात से हम पूरी तरह स्तब्ध रह गये.’’
केजरीवाल ने कहा, ‘‘कानून के अनुसार, सिर्फ उन्हीं लोगों के फोन टैप किये जा सकते हैं, जिनसे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो. क्या अन्ना और उनकी टीम के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई खतरा हो सकता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा कानून के अनुसार फोन टैप करने की अनुमति गृह सचिव देते हैं. क्या गृह सचिव या गृह मंत्री यह स्पष्ट कर सकते हैं कि क्या उन्होंने हमारे फोन को टैप करने की किसी एजेंसी को अनुमति दी है? अगर हां तो टीम अन्ना के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा को क्या खतरा है?’’
केजरीवाल ने कहा, ‘‘वास्तविक खतरा भ्रष्ट लोगों से है. दिलचस्प रूप से ये लोग वही हैं जिन्हें फोन टैप करने की मंजूरी देने या जांच करने के आदेश देने का अधिकार प्राप्त है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘गृह सचिव से मंजूरी मिलने के बाद भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसी सहित कोई भी खुफिया एजेंसी फोन टैप कर सकती है. मौजूदा गृह सचिव के आका पी. चिदंबरम 2-जी घोटाले में अपनी कथित भूमिका के चलते संदेह के घेरे में हैं. निश्चित तौर पर कोई भी गृह सचिव अपने ही आका के खिलाफ जांच के लिये किसी एजेंसी को आदेश नहीं देगा.’’
आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘हम यह मांग करते आये हैं कि लोकपाल के गठन के बाद इस तरह की (फोन टैपिंग की) मंजूरी गृह सचिव के बजाय लोकपाल की पीठ देगी. सरकार जाहिर कारणों के चलते इसका विरोध कर रही है.’’थाईलैंड में तीन माह पहले आई बाढ़ में अब तक 446 लोगों की मौत
Posted by राजबीर सिंह ताजा खबरें, दुनिया, देश-विदेश 9:16 pm
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि केंद्रीय प्रांत नेखोन सवान में सबसे अधिक 61 और अयुथया प्रांत में 53 लोगों की मौत हुई है.
मध्य जुलाई में भारी मानसूनी बारिश के कारण देश के ऊपरी भाग में स्थित बांधों द्वारा पानी छोड़ने से अचानक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.
बाढ़ के कारण 25 जुलाई से अब तक 77 प्रांतों में से 64 प्रांतों के एक करोड़ लोग और 33 लाख घर प्रभावित हुए हैं.
देश के 13 प्रांतों के 70 राजमार्ग जलमग्न हो गए हैं और उत्तर जाने वाली रेलगाड़ियों के परिचालन को स्थगित कर दिया गया है.
सरकार टीम अन्ना के सदस्यों को बदनाम कर रही है : किरण बेदी
Posted by राजबीर सिंह उत्तर प्रदेश, ताजा खबरें, देश-विदेश, राजनीति, राष्ट्रीय 9:13 pm
गाजियाबाद में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की सहयोगी किरण बेदी ने शनिवार को आरोप लगाया कि आगामी चुनाव को लेकर सरकार के पास टीम अन्ना के सदस्यों की छवि धूमिल करने के मौकों की फिराक में रहने के अलावा कोई और काम नहीं है.
किरण ने संवाददाताओं से कहा कि अरविंद केजरीवाल ने आयकर विभाग द्वारा मांगी गई रकम अदा कर दी है और उन्हें :किरण: भी रियायती हवाई यात्रा के एक विवाद में घसीटा जा रहा है, जिससे जाहिर होता है कि सरकार उन्हें बदनाम करने का कोई भी मौका नहीं चूकना चाहती है.
उन्होंने दावा किया कि हजारे के टीम के सदस्यों पर भ्रष्टाचार का कलंक नहीं है लेकिन सरकार उन्हें बदनाम करना चाहती है.
किरण के गैर सरकारी संगठन के एक कार्यक्रम में मौजूद क्रिकेटर आशीष नेहरा ने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने का अन्ना का उद्देश्य सही है.
अब पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर फेंका गया जूता
Posted by राजबीर सिंह ताजा खबरें, दुनिया, देश-विदेश 1:17 am
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर एक व्यक्ति ने उस समय जूता उछालने की कोशिश की, जब वह लंदन में एक जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे.
यह जानकारी एक रपट में यहां शनिवार को सामने आई है. मुशर्रफ पर दूसरी बार जूता उछालने की कोशिश की गई है.
जियो न्यूज के अनुसार, मुशर्रफ ल्यूटन में कश्मीरी समुदाय के लोगों को सम्बोधित कर रहे थे. उसी दौरान एक व्यक्ति ने उन पर जूता फेंका.
सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और वे उसे लेकर बाहर चले गए.
एक अन्य व्यक्ति ने मुशर्रफ के खिलाफ नारेबाजी की. मुशर्रफ पर जूता फेकने की यह पहली कोशिश नहीं है.
इस वर्ष फरवरी में एक व्यक्ति ने मुशर्रफ पर तब जूता फेका था, जब वह ब्रिटेन में एक जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे. लेकिन जूता मुशर्रफ को लग नहीं पाया था.
मुशर्रफ ने 1999 में तख्तापलट के जरिए सत्ता पर कब्जा किया था और उसके बाद उन्होंने पाकिस्तान पर नौ वर्षो तक शासन किया.
उन्होंने 2008 में सत्ता छोड़ दी और साथ ही पाकिस्तान भी छोड़ दिया. फिलहाल वह लंदन में निवास करते हैं.
एक इराकी पत्रकार मुंतजर अल जैदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर 2008 में जूता फेका था. उसके बाद जूता फेकने का सिलसिला शुरू हो गया.
भारतीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम, पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और चीनी प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ पर भी बाद में जूते फेके गए.
सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह लद्दाख के दौरे पर
Posted by राजबीर सिंह ताजा खबरें, देश-विदेश, राष्ट्रीय 9:45 pm
लद्दाख पाकिस्तान और चीन की सीमा से लगा हुआ है.
सेना के अधिकारियों ने यहां बताया कि इस दौरान सेना प्रमुख को सुरक्षा हालात और सैनिकों की तैयारियों और पाकिस्तान के साथ नियंतण्ररेखा तथा चीन के साथ वास्तविक नियंतण्ररेखा के संबंध में सुरक्षा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जाएगी.
सुमात्रा द्वीप में भूकम्प के झटके, तीव्रता 5.2 रही
Posted by राजबीर सिंह ताजा खबरें, दुनिया, देश-विदेश 9:08 pm
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने रिक्टर पैमाने पर भूकम्प की तीव्रता 5.2 बताई है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक भूकम्प का झटका सुबह 5.31 बजे महसूस किया गया.
भूकम्प का केंद्र जमीन के नीचे 35 किलोमीटर की गहराई पर था. यह दक्षिणी अक्षांश से 7.1944 डिग्री के कोण पर और पूर्वी देशांतर से 103.7913 डिग्री के कोण पर था.जी 20 शिखर सम्मेलन के बाद वापस स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
Posted by राजबीर सिंह ताजा खबरें, देश-विदेश, राष्ट्रीय 9:04 pm
इस सम्मेलन में सदस्य देशों से धन शोधन और आतंकवादियों को मिलने वाली आर्थिक मदद पर रोक लगाने के उद्देश्य से सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए मानक अपनाने को कहा गया है.
फ्रांस के तटीय रिजॉर्ट की सिंह की यात्रा शुक्रवार को संपन्न हुई. यूरोजोन के यूनान जैसे संप्रभु सदस्यों के भुगतान न कर पाने के बढ़ते खतरे के कारण गहरे होते यूरोपीय संकट के बीच कान्स में 20 सर्वाधिक प्रभावशाली अर्थव्यवस्थाओं के प्रमुखों ने दो दिन तक गहन विचार विमर्श किया.
जी 20 में प्रधानमंत्री ने कहा कि यूरोजोन संकट वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है. लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि यूरोपीय देशों की पहली जिम्मेदारी इस संकट से सही तरीके से निपटना है.
दो दिवसीय इस शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी भाग लिया. सम्मेलन की मेजबानी फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी ने की.
सम्मेलन के समापन पर जारी एक बयान में, कर संबंधी धोखाधड़ी में पारदर्शिता सुनिश्चित करने में सहयोग न दिए जाने पर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी गई है.
बयान में देशों से कर, मितव्ययता और धनशोधन तथा आतंकवाद के लिए वित्तीय सहायता पर रोक संबंधी अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करने का आह्वान किया गया है.
सिंह ने बयान का स्वागत करते हुए कहा कि इससे भारत की बैंक संबंधी पारदर्शिता बढ़ाने, सूचनाओं का आदान प्रदान करने की चाह परिलक्षित होती है ताकि कर संबंधी जालसाजी, कर वंचन और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों से निपटा जा सके.
राजघाट पर अपना मौन व्रत तोड़ा अन्ना हज़ारे ने
Posted by राजबीर सिंह ताजा खबरें, देश-विदेश, राजनीति, राष्ट्रीय 9:57 pm
भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी लोकपाल की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे ने शुक्रवार सुबह राजघाट जाकर पिछले 19 दिनों से चला आ रहा अपना मौन व्रत तोड़ दिया.
अन्ना सुबह करीब सात बजे राजघाट पहुंचे और 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के उद्घोष के साथ ही अपना मौन व्रत तोड़ दिया. वह 16 अक्टूबर से ही मौन व्रत पर थे.
अन्ना ने कहा कि उनका मौन व्रत स्वास्थ्य के लिए था. उनका मौन किसी पार्टी के खिलाफ नहीं था.
उन्होंने कहा कि मेरी सेहत में अब काफी सुधार है.
अन्ना और टीम अन्ना की महाराष्ट्र भवन में 10 बजे एक मीटिंग होगी.
अन्ना अपने गृहनगर रालेगण सिद्धि से गुरुवार रात को ही दिल्ली पहुंच गए थे.
74 वर्षीय अन्ना शुक्रवार को लोकपाल विधेयक के मसले पर होने वाली स्थायी समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. यह दूसरा मौका होगा जब अन्ना और उनके सहयोगी समिति के सामने अपनी राय रखेंगे.
उल्लेखनीय है कि अन्ना ने कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे एक पत्र में चेतावनी दी थी कि यदि शीतकालीन सत्र में एक प्रभावी लोकपाल विधेयक नही पारित किया गया तो वह सत्र के अंतिम दिन से दोबारा अनशन शुरू कर देंगे.
संवैधानिक दर्जे पर आपत्ति नहीं
गुरुवार को हुई संसद की स्थाई समिति में टीम अन्ना ने कहा कि उन्हें संवैधानिक दर्जे वाले लोकपाल पर कोई आपत्ति नहीं है पर इसके लिए संसद में आवश्यक बहुमत की वजह से विलम्ब हरगिज नहीं होना चाहिए. टीम अन्ना ने स्थाई समिति में प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में लाने और अपनी दूसरी मांगों की रट लगाए रखी.
स्थाई समिति शुक्रवार को भी टीम अन्ना का पक्ष जानेगी और संभव है कि दिल्ली पहुंच गए अन्ना हजारे भी इसमें शामिल होंगे. बृहस्पतिवार की बैठक में टीम अन्ना ने पहली बार यह भी कहा है कि सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वाले कर्मचारियों को आर्थिक रूप से पुरस्कृत किया जाए और इसे संविधान की समवर्ती सूची में डाला जाए. बैठक में टीम अन्ना से सांसदों ने सवाल-जवाब नहीं किए.
बृहस्पतिवार की शाम को चार बजे से सात बजे तक चली बैठक में शांति भूषण, प्रशांत भूषण, अरविंद केजरीवाल और किरन बेदी ने भाग लिया. बैठक के बाद स्थाई समिति के अध्यक्ष अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि टीम अन्ना से शुक्रवार को भी बातचीत होगी और समिति इस महीने के अंत तक अपनी रिपोर्ट देने की कोशिश करेगी. उधर, टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण ने कहा कि कुछ मायनों में बैठक सार्थक रही लेकिन अभी काफी आगे जाना है.
बैठक में टीम अन्ना के सभी उपस्थित सदस्यों ने कहा कि वह मजबूत लोकपाल चाहते हैं और इसके लिए वे पीछे नहीं हटेंगे. किरन बेदी और अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड ने जैसा मजबूत लोकायुक्त बनाया है, वैसा ही लोकपाल बनना चाहिए. अगर सरकार संवैधानिक दर्जे वाला लोकपाल बनाना चाहती है, तो शौक से बनाए पर इसके लिए संविधान संशोधन के लिए आवश्यक बहुमत जुटाने की जिम्मेदारी सरकार की है. उन्होंने कहा कि हमें यह बहाना नहीं चाहिए कि संसद में इसके लिए बहुमत नहीं मिल पा रहा है.
फिलहाल, बैठक में किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा गया है क्योंकि टीम अन्ना प्रधानमंत्री, सांसदों और सीबीआई और सीबीसी को लोकपाल के दायरे में लाने पर अडिग ही है. इसके साथ-साथ लोकपाल की नियुक्ति में भी वह ज्यादा सदस्य गैरसरकारी चाहती है.