हरिद्वार में गायत्री महाकुंभ में भगदड़,5 मरे


उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार को गायत्री महाकुंभ में भगदड़ मच गई.जिसमें पांच श्रद्धालुओं की मौत होने की आशंका है.

हरिद्वार में गायत्री महाकुंभ के तहत लालजी टापू पर यज्ञ का आयोजन किया गया था. जिसमें शाकमल होने की जल्दबाजी से कार्यक्रम में भगदड़ मच गई.

इस भगदड़ में कई श्रद्धालुओं के घायल होने खबर है. साथ ही पांच श्रद्धालु की मौत हो गई है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूरी ने रविवार को गायत्री महाकुंभ की प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की.

हरिद्वार में गायत्री महाकुंभ 6 नवंबर से शुरू हो गया था. इसका समापन 10 नवंबर को होने वाला है.

इस दौरान दुनियाभर से 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के इस गायत्री महाकुंभ आने की उम्मीद है.

महाकुंभ का आयोजन गायत्री परिवार के संस्थापक श्रीराम शर्मा आचार्य की जन्मशताब्दी समारोह के अवसर पर किया जा रहा है.

विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सम्बोधित भी करेंगे.

Posted by राजबीर सिंह at 10:56 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh