Posted by राजबीर सिंह
ताजा खबरें,
देश-विदेश,
पंजाब
10:54 pm
पंजाब के भटिंडा स्थित वायुसेना अड्डा अगले वर्ष जून महीने तक कार्य करना शुरू कर देगा. इस अड्डे को वायुसेना के आधारभूत ढांचा आधुनिकीकरण योजना के तहत उन्नत बनाया जा रहा है.
रेथियंस नेटवर्क सेंट्रिक सिस्टम्स के सरनजीत औजला ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें उम्मीद है कि एमएएफआई के तहत भटिंडा वायुसेना अड्डे को अगले वर्ष के पहली तिमाही में शुरू कर देंगे.’
टाटा पावर एसईडी को वायुसेना अड्डे के आधुनिकीकरण का ठेका मिला है. इसके तहत अड्डे पर नये रनवे, नयी प्रकाश व्यवस्था और वायु यातायात नियंत्रण प्रणाली का निर्माण शामिल है.
एटीसी कलपुर्जे अमेरिका की रेथियान कंपनी मुहैया करा रही है जो अड्डे पर आटो ट्रैक तृतीय प्रणाली लगाएगी.
Posted by राजबीर सिंह
क्षेत्रीय,
ताजा खबरें,
पंजाब
5:20 am
मोगा पुलिस ने एक डेयरी से 4.5 क्विंटल मिलावटी दूध जब्त कर डेयरी मालिकों को गिरफ्तार कर लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्नेहदीप शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों के संयुक्त दल ने कल गोयल डेयरी पर छापा मारकर 4.5 क्विंटल मिलावटी दूध जब्त कर लिया.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा मिलावटी दूध तैयार करने के लिए रखे गए ग्लूकोज सीरप से भरे छह कंटेनरों को जब्त किया गया है. प्रत्येक कंटेनर में 300 किलोग्राम ग्लूकोज सीरप भरा था.
शर्मा ने बताया कि डेयरी के को गिरफ्तार कर लिया गया है.