जून महीने तक कार्य करना शुरू कर देगा भटिंडा स्थित वायुसेना अड्डा

पंजाब के भटिंडा स्थित वायुसेना अड्डा अगले वर्ष जून महीने तक कार्य करना शुरू कर देगा.

इस अड्डे को वायुसेना के आधारभूत ढांचा आधुनिकीकरण योजना के तहत उन्नत बनाया जा रहा है.

रेथियंस नेटवर्क सेंट्रिक सिस्टम्स के सरनजीत औजला ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें उम्मीद है कि एमएएफआई के तहत भटिंडा वायुसेना अड्डे को अगले वर्ष के पहली तिमाही में शुरू कर देंगे.’

टाटा पावर एसईडी को वायुसेना अड्डे के आधुनिकीकरण का ठेका मिला है. इसके तहत अड्डे पर नये रनवे, नयी प्रकाश व्यवस्था और वायु यातायात नियंत्रण प्रणाली का निर्माण शामिल है.

एटीसी कलपुर्जे अमेरिका की रेथियान कंपनी मुहैया करा रही है जो अड्डे पर आटो ट्रैक तृतीय प्रणाली लगाएगी.

Posted by राजबीर सिंह at 10:54 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh