सरकार टीम अन्ना के सदस्यों को बदनाम कर रही है : किरण बेदी
उत्तर प्रदेश, ताजा खबरें, देश-विदेश, राजनीति, राष्ट्रीय 9:13 pm
सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि चुनाव को लेकर वह टीम अन्ना के सदस्यों को बदनाम कर रही है. गाजियाबाद में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की सहयोगी किरण बेदी ने शनिवार को आरोप लगाया कि आगामी चुनाव को लेकर सरकार के पास टीम अन्ना के सदस्यों की छवि धूमिल करने के मौकों की फिराक में रहने के अलावा कोई और काम नहीं है.
किरण ने संवाददाताओं से कहा कि अरविंद केजरीवाल ने आयकर विभाग द्वारा मांगी गई रकम अदा कर दी है और उन्हें :किरण: भी रियायती हवाई यात्रा के एक विवाद में घसीटा जा रहा है, जिससे जाहिर होता है कि सरकार उन्हें बदनाम करने का कोई भी मौका नहीं चूकना चाहती है.
उन्होंने दावा किया कि हजारे के टीम के सदस्यों पर भ्रष्टाचार का कलंक नहीं है लेकिन सरकार उन्हें बदनाम करना चाहती है.
किरण के गैर सरकारी संगठन के एक कार्यक्रम में मौजूद क्रिकेटर आशीष नेहरा ने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने का अन्ना का उद्देश्य सही है.





