यूनान की नयी अंतरिम सरकार की घोषणा आज

यूनान की नयी अंतरिम सरकार की घोषणा दोपहर में की जाएगी.

यूरोप के देशों के दबाव के बावजूद यूनान के दोनों दलों के बीच सरकार बनाने संबंधी बातचीत तीसरे दिन तक खिंच गयी.

यूनान में पैदा हुए राजनीतिक संकट को लेकर प्रधानमंत्री जॉर्ज पापेंद्रू और विपक्ष के नेता एंटोनिस समारास के बीच बातचीत सोमवार को शुरू हुई थी.

इस राजनीतिक संकट से यूनान के राहत ऋण पैकेज और यूरो मुद्रा को छोड़ने की संभावनाएं पैदा हो गयी थीं.

दोनों नेता एक ऐतिहासिक समझौते पर पहुंचे जिसके अनुसार अंतरिम सरकार के गठन की बात कही गयी, अंतरिम सरकार संसद के माध्यम से यूरोप से मिलने वाले 179 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रयोग करेगी.

इससे यूनान की अर्थव्यवस्था की शोधन क्षमता और यूरो मुद्रा के प्रयोग छोड़ने संबंधी समस्या का अंत होगा.

पापेंद्रू ने कहा कि समझौता पूरा होने पर वह अपना पद छोड़ देंगे. पिछले हफ्ते पापेंद्रू ने घोषणा की थी कि वह नये कर्ज संबंधी समझौते पर जनमत संग्रह कराएंगे जिसके बाद देश में राजनीतिक संकट उत्पन्न हो गया और दूसरे यूरोपीय देशों के नेता नाराज हो गए.

पापेंद्रू की अपनी सोशलिस्ट पार्टी के नेताओं ने उनके खिलाफ विद्रोह कर दिया.

यूनान ने यूरोपीय देशों के साथ एक हफ्ते पहले ही कर्ज संबंधी समझौता किया था.

अधिकारियों ने कहा कि नयी कैबिनेट के गठन की घोषणा दोपहर में पार्टी सदस्यों की बैठक के बाद कर दी जाएगी.

Posted by राजबीर सिंह at 8:53 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh