मेरठ : युवक को हुआ एड्स
उत्तर प्रदेश, क्षेत्रीय 6:32 am
बता दें कि क्षेत्र में एड्स पीड़ितों की लगातार पुष्टि होने के साथ-साथ आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत तक हो चुकी है। सरकारी तौर पर भी एड्स की पुष्टि होने के बाद हाल ही में कुराली गांव में इस रोग के चलते दंपति की मौत तथा उनके एक बच्चे में एड्स की पुष्टि हो चुकी है।
ग्रामीण अभी इससे उबर भी नहीं पाए थे कि गत दिनों बाफर के पास सड़क हादसे में घायल हुए जानी कलां निवासी दो युवकों में से एक की ब्लड रिपोर्ट में एड्स की पुष्टि हुई है। सूत्रों का कहना है कि इस बाबत डाक्टरों द्वारा परिजनों को अवगत करा दिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि युवक मजदूरी करता है। इस संबंध में पीड़ित युवक के निकटतम व्यक्ति ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि डाक्टरों ने बताया है कि पीड़ित में अभी एड्स के शुरुआती लक्षण है। पीएचसी प्रभारी डा. विपिन कुमार ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि वे कल ही नर्सिग होम जाकर इस बारे में जानकारी लेंगे।





