मेरठ : पुलिस ने किया सलीम हत्या कांड का खुलाशा

सरधना , आँखों देखी संवाददता : 16 मई की शाम की गई सलीम की हत्या भाड़े के शूटरों से कराई गई थी। इस बात के पुख्ता सुराग मिलने के बाद पुलिस ने डाबका निवासी एक शूटर को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर सलीम के परिजनों ने इंस्पेक्टर का घेराव किया। इंस्पेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन प्रदर्शनकारियों को शांत किया।

मोहल्ला पीरजादगान निवासी सलीम की 16 मई की शाम समय गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। वह अपनी दुकान से घर लौट रहा था। इस मामले में परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले चार भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच के दौरान, हत्याकांड में तब नया मोड़ आ गया जब पुलिस को सुराग मिला कि उसकी हत्या भाड़े के शूटरों ने की थी।

इस पर पुलिस ने कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के डाबका निवासी एक युवक को कई दिनों से हिरासत में ले रखा है। बुधवार सुबह पीड़ित पक्ष मोहल्ले के लोग के साथ थाने पहुंचा और इंस्पेक्टर रामतीर्थ का घेराव किया। उन्होंने हिरासत में लिए युवक को जेल भेजने की मांग की। इंस्पेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया कि जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी को जेल भेजा जाएगा।

Posted by राजबीर सिंह at 6:24 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh