करंट लगने से ग्रामीण की मौत

परीक्षितगढ़, आँखों देखी संवाददता : गांव सोना में नलकूप का मोटर ठीक कर रहे एक ग्रामीण की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गांव में शोक छा गया। परिजनों ने पुलिस को बताए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

जानकारी के मुताबिक गांव सोना निवासी मनोज पुत्र स्व.जयकरण का खेत के पास ही मकान है। मकान में ही उसका नलकूप लगा है। बुधवार को अचानक नलकूप का मोटर खराब हो गया।

मनोज मोटर चेक करने लगा। बताते हैं मोटर के तीन फेस तार में दो तार उसने निकाल दिए, जबकि एक लगा रह गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया तथा ग्रामीणों का मकान पर तांता लग गया।

मनोज की मौत की खबर से गांव में शोक छा गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। हादसे के बाद मनोज की पत्‍‌नी संतोष व मां भगवती का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके तीन बच्चे हैं।

Posted by राजबीर सिंह at 6:11 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh