बलात्कार के आरोप में प्रोजेक्ट आफिसर गिरफ्तार
5:59 am
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के गोयल नगर में रहने वाली सुनीता [बदला हुआ नाम] की शिकायत पर प्रवीण जैन [36] को गिरफ्तार किया गया। जैन, महिला और बाल विकास विभाग का परियोजना अधिकारी है और फिलहाल बड़वानी जिले के सेंधवा में पदस्थ है। शादीशुदा अफसर पर आरोप है कि उसने गुजरे पांच सालों के दौरान युवती का यौन शोषण किया।
सूत्रों ने मामले की शुरूआती जांच के हवाले से बताया कि सुनीता [25] मूलत: शाजापुर की रहने वाली है, जहां वर्ष 2006 में उसका पहली बार जैन से संपर्क हुआ।
इसके बाद वह युवती को लोक सेवा आयोग [पीएससी] की परीक्षा दिलाने रायपुर ले गया और वहां एक होटल में उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। आरोप है कि यौन शोषण का यह सिलसिला लगातार चलता रहा और युवती को इस बारे में किसी को कुछ न बताने को लेकर धमकियां भी दी गईं।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। उसने प्रकरण में प्रेम प्रसंग के कोण को फिलहाल खारिज नहीं किया है।





