मेरठ : प्रेम प्रसंग में युवक ने की आत्महत्या
5:59 am

मेरठ, आँखों देखी संवाददाता,थाना टी पी नगर क्षेत्र के चन्द्र्लोक इलाके मे 21 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली । आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया गया है।
लड़के का नाम योगेश उर्फ़ छोटू था ।
चंद्रलोक कॉलोनी में ईश्वरदास कश्यप अपनी पत्नी दो बेटों योगेश, अभिषेक और एक बेटी पूजा के साथ रूप सिंह के मकान में किराए पर रहता है। पूरा परिवार मजदूरी कर गुजारा करता है। ईश्वर का परिवार गुरुवार सुबह काम पर गया था। बेटी को वह अपने छोटे भाई के घर छोड़ गए थे। घर पर केवल योगेश उर्फ छोटू मौजूद था।
दोपहर करीब चार बजे मोहल्ले का एक बच्चा ईश्वर के घर पहुंचा। यहां उसने मकान का दरवाजा खटखटाया, लेकिन गेट नहीं खुला। खिड़की से झांककर देखा तो योगेश फांसी पर लटका हुआ था। इसकी सूचना उसने तुरंत मकान मालिक को दी। सूचना पर टीपीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को जेब की तलाशी में पर्स और एक लव लैटर मिला। इस बीच ईश्वर दास भी मौके पर पहुंच गया।
पुलिस ने योगेश के फोन की कॉल डिटेल चेक की तो उसमें आखिरी कॉल एक युवती को की गई थी। टीपीनगर पुलिस आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग मानकर चल रही है। इस संबंध में परिजनों ने तहरीर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।





